पुलिस ने प्रताडि़त करने के मामले में सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया में रहने वाली महिला से खाचरौद के ग्राम श्रीवच में तंत्र के नाम पर बर्बरता हो गई। महिला को प्रेतआत्मा का साया होना बताकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मारपीट और हाथ जलाकर बुरी तरह उसे घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है और सभी आरोपी गिरफ्त में चुके हैं।
जूना सोमवारिया की रहने वाली उर्मिला चौधरी उम्र 22 वर्ष का विवाह रतलाम के गौतमपुरा में हुआ है। कुछ दिनों से उर्मिला बीमार है उसे कई डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं हो रहा था। नवरात्रि के दौरान उर्मिला की मां हंसा बाई को पता चला कि खाचरोद के ग्राम श्रीवच में एक महिला को माताजी आती है, किसी रिश्तेदार के कहने पर वे उर्मिला को श्रीवच ले गए।
यहां नवरात्रि की सातवीं तिथि को सूगा बाई के घर तंत्र-मंत्र की बैठक (जातरा) के दौरान उसे चुड़ैल बताकर सूगा बाई, उसका बेटा कान्हा भील, मनोहर, रितेश चौधरी, संतोष चौधरी, राजू चौधरी और कान्हा चौधरी ने मिलकर मारपीट की। उसके सिर, पीठ, हथेलियों और कपाल पर जलती वस्तुओं से चोटें पहुंचाई गईं। उर्मिला इतनी बुरी तरह से घायल है कि उसके दोनों हाथों की हथेलियों के भीतर जलने के कारण छेद हो गए।
भयभीत है महिला
घटना के बाद से वह सदमे में और भयभीत है। इसी डर के कारण तुरंत रिपोर्ट भी नहीं की गई। गुरुवार को वह महिला थाना उज्जैन में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने पहुंची। महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल केस दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
बेटी को प्रताडऩा, मां को बाहर निकाला
मां उसे जब कथित माताजी सूगा बाई के दरबार में लेकर पहुंची तो वहां उर्मिला को प्रेतआत्मा का सायां होना बताया गया। इसके बाद उर्मिला के शरीर में बैठी चुडैल को यातना देने के नाम उर्मिला को यातना देना शुरू की गई। पहले उसके साथ मारपीट शुरू की। उसकी हालत देखकर जब उसकी मां हंसा बाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद उसकी हथेलियों पर घी में भिगोई बाती रखकर तब तक जलाई गई जब तक हाथ जलने के बाद वो बुझ नहीं गई। माथे पर सुर्खलाल गर्म सिक्का रखा गया। इतनी यातनाएं दी गई कि उर्मिला बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई।
8 पर केस, सभी गिरफ्तार
पुलिस ने 8 लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। इनमें से सभी आरोपी कान्हा उर्फ कन्हैयालाल दायमा, कान्हा पिता गोवर्धन चौधरी, संतोष पिता मांगीलाल चौधरी सभी निवासी श्रीवच,राजू चौधरी, रितेश पिता चंदर चौधरी, मनोहर उर्फ मनोरिया भील, सूगा बाई, कान्हा भील को भी गिरफ्तार कर लिया है।
