महिला डॉक्टर भी निकली कोरोना पॉजिटिव

एक सप्ताह के भीतर पांच हो गए कोरोना के मरीज

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जिले में भी कोरोना का संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है। पिछले लगभग एक सप्ताह की अवधि में ही जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है। ये हालात तब है जबकि कोरोना के सेंपल नहीं के बराबर लिए जा रहे है।

सेंपल की संख्या बढ़ाने की स्थिति में तो हालात ज्यादा भयावह नजर आएंगे। गनीमत यह है कि जिले में फिलहाल जो पांच एक्टिव केस है उनमें से एक को भी अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई है।

शनिवार की शाम जिले में केवल एक सेंपल लिया गया था। रविवार दोपहर में आई रिपोर्ट में यह सेंपल भी पॉजिटिव निकला। यह सेंपल चरक अस्पताल में पदस्थ 61 वर्षीय एक महिला डॉक्टर का था। उक्त महिला डॉक्टर चरक भवन के पीछे ही सरकारी क्वार्टर में निवास करती है। उन्हें उनके निवास पर ही आईसोलेट कर दिया गया है। जिले में फिलहाल कोरोना के 5 एक्टिव केस है, पांचो ही मरीजों को उनके घरों पर ही रखकर इलाज दिया जा रहा है।

Next Post

इंदौर की जेल में एक नंबर बैरक में उषाराज, रात भर बदलती रही करवट

Sun Apr 9 , 2023
चालीस बंदियों के साथ काटी रात, दोनों प्रहरी को भी अन्य बंदियों के साथ रखा उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज को शायद दूसरी बार जेल का मतलब समझ में आया है। डीपीएफ घोटाले में इंदौर सेंट्रल जेल में जाते ही उनकी नींद उड़ गई है। ४० बंदियों के साथ […]

Breaking News