कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर दर्ज किया मामला
शाजापुर, अग्निपथ। नगर के नयापुरा क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद दीवार में किल ठोकने की बात पर हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सईद खा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी सकील खा दीवार में कील ठोक रहे थे। सईद ने दीवार हिलने की शिकायत करते हुए ड्रिल मशीन का उपयोग करने की सलाह दी। इस पर सकील खा भडक़ गए। सकील, उनके बेटे आसू और कासिम ने सईद पर हमला कर दिया। आसू तलवार लेकर आया और सईद के भाई साजिद पर वार किया। इस हमले में साजिद की दाहिने हाथ की पहली अंंगुली कट गई।
दूसरे पक्ष से कासिम खा ने शिकायत दर्ज कराई कि सईद और उनके बेटे जफर ने चाकू से हमला किया। बीच-बचाव करने आए सकील खा और उनके रिश्तेदार अजहर को सज्जू खा ने तलवार से घायल कर दिया। अजहर के सिर में चोट आई। झगड़े में कुल 4 से 5 लोग घायल हुए। स्थानीय निवासी ताजू राठी और जिल्लू पहलवान ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अनुसार पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
