मारपीट कर 100 रुपए छीनकर भागा सिरफिरा

70 वर्षीय महिला नगर निगम में पेंशन फॉर्म भरने गई थी

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम बिल्डिंग के समीप 70 वर्षीय वृद्धा से चैन स्नैचिंग का असफल प्रयास करने वाला बदमाश मारपीट कर 100 रु पए छीनकर भाग गया। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय वृद्धा रामी बाई गोयल निवासी फाजलपुरा पेंशन फॅार्म के लिए नगर निगम पहुंची थी। इस दौरान एक बदमाश उनके पास आया और बोला कि तुम पीछे से लोहे का सामान उठाकर ले आई हो। उन्होंने मना किया तो वो उन्हें बातों में उलझाकर जबरन नगर निगम के पीछे ले गया।यहां बदमाश ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया।

वृद्धा डरकर भडक़ गई और शोर मचा दिया। इस पर बदमाश ने उनके मुंह पर मुक्के से हमला किया और बटुएं में रखे 100 रुपए छीनकर भाग गया। वृद्धा घबराते हुए वहां से बाहर निकली और किसी से मदद लेकर घर पहुंची। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। वृद्धा का कहना है कि एक लंबा सा लडक़ा था उसने पहले रुपए मांगे नहीं दिए तो मंगलसूत्र खींचने का प्रयास किया।

वृद्धा ने शोर मचाया तो वह रुपए छीनकर भाग गया। थाना प्रभारी आईबीएस तोमर ने बताया कि घटना के बाद मौका मुआयना किया। ऐसी जानकारी मिली है कि कोई मानसिक विक्षिप्त युवक है जिसने वारदात की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में फिलहाल मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।