उज्जैन, अग्निपथ। स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कुशवाह स्मृति में आयोजित राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के तत्वावधान में उज्जैन जिला शरीर सौष्ठव संस्था एवं आयरन जिम द्वारा 36वीं जिला स्तरीय जूनियर, सीनियर, मेन फिजिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टेडियम में किया गया।
मध्य रात्रि तक चले मुकाबले में सीनियर वर्ग में खाचरोद के बॉडीबिल्डर शोएब अंसारी शरीर की मांसपेशियों के मुकाबले में अव्वल रहे एवं मिस्टर आयरन मेन के खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहे। चैंपियनशिप ट्रॉफी 22 हजार नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उज्जैन के बॉडीबिल्डर कमलेश चांगल बेस्ट पोजर के खिताब से नवाजे गए।
उज्जैन के लोकेंद्र चुटेल मोस्ट मस्कुलर मेन एवं हैदर अली बेस्ट इंप्रूवड बॉडी के खिताब के अधिकारी बने। स्पर्धा का शुभारंभ बजरंगबली के चित्र पर पूजन अर्चन कर इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन के संयुक्त सचिव अतिन तिवारी, इंटरनेशनल रेफरी रोहित जेठवा, इंजीनियर पंडित दीपक गुरु, मनोज गोस्वामी, इंजी. गजेंद्र मेहता, संदीप सिंह कुशवाह ने किया।
हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में भावनाओं से युक्त संगीत की धुन पर थिरकते हुए शरीर साधना के पुजारी ने शानदार खेल की दावत प्रदान की। खिलाडियों ने एकता, स्वच्छता, स्वस्थ भारत का संदेश प्रदान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह की अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदलाल यादव, विशाल सिंह हाडा, अशोक यादव, उमेश पहलवान, कृष्णा यादव, घनश्याम शर्मा, मध्य प्रदेश टेंट संगठन के अध्यक्ष समीर उल हक, अमित सचदेवा, एसडीएफ के हिमांशु जोशी, जयंत गिरी, गोपाल यादव ने किया।
स्पर्धा का प्रभावी संचालन शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराने किया। आभार प्रदर्शन पूर्व मिस्टर इंडिया सिविल सर्विसेज एवं राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया। चैंपियनशिप के निर्णायक अमित कनौजिया, देवेंद्र सिंह कुशवाह, विकास वर्मा, रवि मालवीय, अनिल चावंड थे।
मार्शल की भूमिका संतोष डागरा, फईम उस्मानी थे। तकनीकी टीम में आकाश परिहार, सुजल् बामने ने भूमिका निर्वहन की। चैंपियनशिप में विभिन्न वजन विभागों में 1 लाख 30 हजार रुपए के केश प्राइज वितरित किए गए।
स्पर्धा के परिणाम
- 55 किलोग्राम वर्ग में कुणाल गोसर (प्रथम) ,मनोज कपासिया ( द्वितीय) धीरज राठौर ( तृतीय)
- 60 किलो आजम खान (प्रथम), इब्राहिम खान ,( द्वितीय) ..निखिलेश सेन ( तृतीय)
- 65 किलो हैदर अली ( प्रथम),ऋतिक पाउडे,( द्वितीय) ,उनेद खान (तृतीय)
- 70 किलो समीर अंसारी ( प्रथम), लखन सिंह हारोड,( द्वितीय) ,मंगलेश कारपेंटर, (तृतीय)
- 75 किलो शोएब मोहम्मद ( प्रथम),शाहरुख शाह(द्वितीय) अमन मंसूरी , ( तृतीय)
- 80 किलो फतेह अली ( प्रथम), नरेंद्र आचार्य( द्वितीय) अयान खान ( तृतीय)
- 85 किलो लोकेंद्र चुटेल ( प्रथम) ,वसीम खान ( द्वितीय) अविनाश चौहान ( तृतीय)
- जूनियर वर्ग में आजम खान ,( प्रथम), मोहम्मद आसिफ( द्वितीय) ,अफजल खान ( तृतीय)
- मेन फिजिक170 सेमी वर्ग में रवि माली ( प्रथम), समीर अंसारी( द्वितीय), राहुल उदिया ( तृतीय)
- 170 सेमी अबोव वर्ग मे अयान खान ( प्रथम), मोहित महाजन ( द्वितीय) उबेद खान ( तृतीय)
विभिन्न वजन विभागों के पुरस्कार मुकेश यादव, दिनेश जाटवा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सारवान, शक्ति वर्मा, संतोष विश्वकर्मा ,प्रतीक सिंह तोमर, सुनील बोरासी ,महेश बाबा ने प्रदान किये।
