उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन के नलवा गांव से लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त जारी कर दी है। उन्होंने सिंगल क्लिक से प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1296.16 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बहनों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें झूला भी झुलाया। मुख्यमंत्री ने 56.54 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये और 30 लाख से ज़्यादा बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 45.35 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने लाड़ली बहना योजना शुरू की, जबकि ये लोग एक कौड़ी भी नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि जब बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
निषाद राज सम्मेलन में 450 मोटरसाइकिलें बांटी
इससे पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की कालिदास अकादमी में आयोजित निषाद सम्मेलन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने आइस बॉक्स लगी 450 मोटर साइकिलों के स्वीकृति पत्र भी बांटे। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीराम और निषाद राज महाराज की मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि निषाद समाज पानी में खेती करने वाला समाज है, जो मौत को आंख से आंख मिलाकर काम करता है।
उन्होंने लोगों से नशा विरोधी अभियान का हिस्सा बनने और फ़ालतू खर्च से बचने की अपील की। कार्यक्रम में जबलपुर, छिंदवाड़ा और डिंडोरी से 4000 से अधिक आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।
महाकाल लोक में वृक्षारोपण और अन्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार से ही उज्जैन में थे। उन्होंने अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ भगवान महाकाल के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने शिप्रा नदी के नरसिंह घाट पर डुबकी लगाई। शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री ने महाकाल महालोक में वृक्षारोपण महाअभियान का भी शुभारंभ किया और एक पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही, उन्होंने महाकाल मंदिर के पास माधव सेवा न्यास के नए भक्त निवास का शिलान्यास भी किया, जिसमें 130 कमरों का निर्माण किया जाएगा।