उज्जैन, अग्निपथ। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव का वर्चुअली शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश आज नई ऊर्जा, नए जोश और नए संकल्पों के साथ देश के अग्रणी राज्यों में अपनी अलग पहचान बना रहा है। इस आयोजन में शामिल युवा केवल सहभागी नहीं, बल्कि भविष्य के मध्य प्रदेश के सशक्त साझेदार हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और साथ ही सबसे तेजी से प्रगति करने वाली अर्थव्यवस्था भी बन रहा है।
इस राष्ट्रीय विकास यात्रा में मध्य प्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और युवाओं की इसमें निर्णायक भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई शिक्षा नीति मिली है जिसकी प्रतीक्षा दशकों से थी। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने इसे पूरी सक्रियता से लागू किया है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2020 से नई शिक्षा नीति लागू की गई है।
इसके चलते कौशल विकास, स्टार्टअप, स्वरोजगार और नवाचार को प्रोत्साहन मिला है। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के कुलगुरु और प्रशासन के सम्मुख एक महत्वपूर्ण विजन रखा। उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलगुरुओं से विशेष आग्रह किया कि कौशल-आधारित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में ऐसे प्रोफेशनल और स्किल-आधारित पाठ्यक्रम लाए जाएं जो सीधे तौर पर उद्योगों की जरूरतों को पूरा करें।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव अभ्युदय के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा जगत के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और भविष्य का विजन प्रस्तुत किया।
