मुख्यमंत्री द्वारा ‘जैसीनगर’ का नाम बदलने की घोषणा से दांगी समाज में आक्रोश

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सीहोर, अग्निपथ। क्षत्रिय दांगी समाज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक राजा जयसिंह दांगी द्वारा बसाए गए जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिव नगर किए जाने की घोषणा से गहरा आक्रोश बना हुआ है। क्षत्रिय दांगी समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों और समाजजनों ने जिलाध्यक्ष बाबूलाल दांगी के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा को दिया।

नाम परिवर्तन पर समाज की आपत्ति

क्षत्रिय दांगी समाज कल्याण समिति ने ज्ञापन में कहा है कि जैसीनगर का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व अत्यंत गहन है।

  • यह नगर 16वीं-17वीं शताब्दी में दांगी क्षत्रिय वंश के प्रतापी शासक महाराजा जयसिंह जूदेव द्वारा बसाया गया था और उन्हीं के नाम पर इसका नाम ‘जैसीनगर’ पड़ा।
  • समाज ने कहा कि यह नाम परिवर्तन अत्यंत खेदजनक है और यह घोषणा बिना जन सहभागिता, बिना स्थानीय लोगों की राय लिए और बिना इतिहास का सम्मान किए कर दी गई।
  • समाज का मानना है कि यह निर्णय न केवल दांगी समाज के गौरव महाराज जयसिंह जूदेव का अपमान है, बल्कि समाज के स्वाभिमान को भी ठेस पहुँचाने वाला कदम है।
  • क्षत्रिय दांगी समाज ने स्पष्ट किया कि वे जैसीनगर का नाम परिवर्तन बर्दास्त नहीं करेंगे और सरकार राजा जयसिंह दांगी के इतिहास से छेड़छाड़ न करे।

वैकल्पिक नाम और आंदोलन की चेतावनी

समाज ने अपनी मांग में कहा कि अगर नाम बदलना जरूरी है तो ‘जयसिंह नगर’ या ‘जयसिंहपुर’ रखा जाए, जिससे इतिहास एवं सम्मान दोनों का संरक्षण होगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो सम्पूर्ण दांगी क्षत्रिय समाज इस निर्णय के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

प्रदर्शन में अध्यक्ष बाबूलाल दांगी, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह दांगी, युवा अध्यक्ष महेंद्र सिंह दांगी, रामेश्वर, जीवन सिंह, डॉ. रघुवीर सिंह दांगी, हुकुम सिंह पटेल, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप सरपंच सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

अंग्रेजी सिखाने के नाम पर धोखाधड़ी, 11 हज़ार रुपये वापस नहीं कर रही कंपनी

Mon Oct 6 , 2025
शाजापुर, अग्निपथ। शासकीय महाविद्यालय की दस से अधिक छात्राओं ने एक निजी कंपनी द्वारा अंग्रेजी सिखाने और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर उनसे ठगी करने की शिकायत लालघाटी थाने में दर्ज कराई है। छात्राएं सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुँचीं। छात्राओं ने बताया […]

Breaking News