एक्यूप्रेशर स्थल, सेल्फी प्वाइंट, गजीबो, पाथवे, प्राकृतिक जंगल, बच्चों के खेलने के लिए झूले, जिम उपकरण, आकर्षित लाइटिंग, फाउंटेन लगेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। वार्ड क्रमांक 54 अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना मद की राशि लगभग 75 लाख रुपए की लागत से नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा नगर वन नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य पूर्णता की ओर है। सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यहां पर नर्सरी हुआ करती थी जहां पर लकडिय़ों को रखा जाता था। उक्त क्षेत्र लगभग 01 लाख 05 हजार स्क्वायर फीट लगभग 4.5 बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसका नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा कायाकल्प करते हुए यहां पर नक्षत्र वाटिका, नगर वन को विकसित करते हुए मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना मद की 75 लाख की राशि से विकास कार्य किए गए हैं जिसमें लगभग 8 से 10 हजार पौधे लगाए गए हैं।
साथ ही एक्यूप्रेशर स्थल, सेल्फी प्वाइंट, गज़ीबो, पाथवे, प्राकृतिक जंगल, बच्चों के खेलने के लिए झूले, जिम उपकरण, आकर्षित लाइटिंग, फाउंटेन, मुख्य द्वार की बाउंड्री वॉल पर आकर्षक एवं सुंदर चित्रकारी, जीव जंतु की आकृति, रिचार्ज पीट, कंपोस्ट पीट इत्यादि की सुविधा विकसित कि गई हैं। यहां पर राशि एवं ग्रहों के आधार पर नक्षत्र वाटिका में पौधे भी लगाए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री वैभव भावसार, उपयंत्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल बाघेला एवं संबंधित कार्य के ठेकेदार उपस्थित रहे।
