मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाना पड़ा

प्रभारी सदस्य गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ का नाम ही गायब कर दिया, पहले भी कर चुके ऐसी गलती

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज देवप्रबोधनी एकादशी पर नगर निगम द्वारा 38 जोड़ों का सामूहिक कन्या विवाह समारोह आज नगर निगम परिसर में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन आयोजन के लिये छापे गये आमंत्रण कार्ड में प्रभारी सदस्य गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ का नाम नहीं छापा गया, लिहाजा इस पर आपत्ति लेने के बाद फिर से दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाया गया।

ऐसी ही गलती पूर्व में सफाई कामगारों के आयोजित समारोह में भी कर दी गई थी, लिहाजा दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाना पड़ा था। लगता है कि निगम के अधिकारी लंबी नींद में सो रहे हैं।

आज सुबह 10 बजे नगरनिगम परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। व्यवस्थाएं देखने के लिये रविवार को अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया जाकर निर्देश प्रदान कर दिये गये थे। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं निगम आयुक्त द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान कर विवाह आयोजन गरिमामय रूप में करने के निर्देश दे दिये गये थे।

साथ ही आमंत्रण से लेकर वर वधुओं ओर उनके परिवार जनों को आमंत्रित किये जाने और वर वधुओं को शासन की ओर से दी जाने वाली 49,000 की राशि के चेक, विवाह हेतु पंडित की व्यवस्था इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं भी जमाने के निर्देश दिये थे। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा जोड़ो एवं उनके परिवार जनों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाने और विवाह उपरांत आयोजन स्थल पर ही विवाह पंजीयन की कार्रवाई की जाकर विवाह प्रमाण दिए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, समग्र सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रुचि मिश्रा उपस्थित रही थीं।

आमंत्रण कार्ड में एमआईसी सदस्य का नाम गायब

नगरनिगम द्वारा पहला आमंत्रण कार्ड छपवाया गया, उसमें प्रभारी सदस्य गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ जितेन्द्र कुवाल का नाम गायब कर दिया गया। कार्ड में केवल अध्यक्षता श्री मुकेश टटवाल मान. महापौर, नगर पालिक निगम, उज्जैन,विशिष्ट आतिथ्य – श्री अनिल फिरोजिया मान. सांसद उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र, श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज मान. सांसद राज्यसभा, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा मान. विधायक उज्जैन-उत्तर, श्रीमती कलावती यादव, मान. निगम अध्यक्ष, नगर पालिक निगम, उज्जैन, विवेक जोशी . जिलाध्यक्ष, भाजपा नगर जिला उज्जैन, श्री रवि राय मान. नेताप्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम, उज्जैन का ही नाम छपवाया गया था।

लेकिन विरोध होने के बाद श्री जितेन्द्र कुवाल मान. प्रभारी सदस्य, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा मजमून को लेकर दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाना पड़ा।

निगम अधिकारियों की दूसरी गलती

दीपावली से पूर्व सफाई कामगारों के लिये आयोजित समारोह के लिये आमंत्रण कार्ड छपवाये गये थे। यहां पर भी निगम अधिकारियों ने गलती करते हुए इसमें एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान का नाम नहीं छपवाया था। विरोध होने पर फिर से दूसरा आमंत्रण कार्ड छपवाया गया। बताया जाता है कि यह भी राजनीति नूराकुश्ती का ही परिणाम है।

Next Post

रुनीजा में जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन का स्टापेज 12 से

Mon Nov 11 , 2024
अग्निपथ की पहल रंग लाई; सांसद फिरोजिया व विधायक पण्डया बताएंगे हरी झंडी बडऩगर/रूनीजा, अग्निपथ। इंदौर जोधपुर ट्रेन क्र. 14801 व 14802 का रुनीजा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज मंगलवार से शुरू हो जायगा। इस बाबत रेल प्रशासन की ओर से खबर सामने आई है। यह खबर मिलते ही क्षेत्र के […]
रेलवे लाइन रेल सफर

Breaking News