मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम की कार्यवाही जारी

उज्जैन, अग्निपथ। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए निगम अमले द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न मार्गो एवं क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए सडक़ पर से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

बुधवार को महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर के आस-पास के क्षैत्रों, आगर रोड़, इंदौर रोड़ वैभव गार्डन के सामने बादशाह कांच की दुकान के बाहर रखा सामान के साथ ही कोयला फाटक चौराहे पर लगे फ्लेक्स होर्डींग हटाने की कार्यवाही नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा की गई।

नागरिकों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण जल्द, सुझावों का भी लाया जाएगा अमल में-महापौर

उज्जैन, अग्निपथ। महापौर मुकेश टटवाल के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं शहर विकास के लिए शहरवासियों से सुझाव प्राप्त करने के लिए शहर के छ: प्रमुख स्थान जिसमें टावर चौराहा, गोपाल मंदिर, महाकाल क्षेत्र, ट्रेजर बाजार, इंदिरा नगर चौराहा, कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान पर लगी सुझाव पेटियों में नागरिक पत्रों के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव प्राप्त हो रहे है।

इन पेटियों के माध्यम से प्राप्त पत्रों में अतिक्रमण, यातायात, उद्यान, स्वच्छता के साथ ही अन्य समस्याओं के साथ ही सुझाव भी प्राप्त हो रहे है। जिन्हे महापौर मुकेश टटवाल द्वारा निरंतर पढ़ा जा रहा है। नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है वही प्राप्त सुझावों को भी शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा।

Next Post

तुलसी विवाह के बाद दर्जी समाज के 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Wed Feb 14 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। श्री दामोदरवंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज धार्मिक पारमार्थिक न्यास उज्जैन के तत्वावधान में वर्षों की परंपरानुसार बसंती पंचमी पर्व के उपलक्ष्य में सतत 42वें वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन चिमनगंज मण्डी प्रांगण, उज्जैन पर सम्पन्न हुआ जिसमें तुलसी सालिगराम विवाह उपरांत जिसमें 15 जोड़े परिणय सूत्र में […]

Breaking News