मुनि नगर में हाउसकीपिंग सेंटर संचालक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारे

घायल ने काम के प्रतिस्पर्धी मौसी के लडक़े पर संदेह जताया

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मुनिनगर तालाब के समीप ऑनलाइन शॉप एवं हाउसकीपिंग क्लीन सर्विस सेंटर के संचालक को सोमवार शाम अज्ञात बदमाशो ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के फुटेज सामने आए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार अमन पिता जगदीश प्रजापत उम्र २५ साल निवासी शांति नगर का मुनि नगर तालाब के समीप ऑनलाइन शॉप है। इसी शॉप से वह हाउस कीपिंग सर्विस सेंटर भी संचालित करता है। सोमवार शाम वह अपनी शॉप में अकेला बैठा था इसी दौरान तीन अज्ञात युवक आए और उससे गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया।

एक बदमाश ने जेब से चाकू निकालकर अमन पर हमला किया। वारदात कर बदमाश भाग गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद आसपास के दुकानदार एकत्रित हुए और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अमन ने बताया कि उसे नहीं पता कि हमलावर कौन थे लेकिन शंका है कि उसकी मौसी के बेटे रवि ने हमला कराया है क्योंकि पिछले दिनों उसकी हाउसकीपिंग का ठेका रद्द कर एक कंपनी ने अमन को काम दे दिया था। इस बात को लेकर अमन और रवि के बीच विवाद भी हुआ था रवि ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

गोद में बच्चे को लेकर महिला ने लिफ्ट के बहाने बाइक सवार को रोका, साथियों के साथ मिलकर लूटा

Tue Nov 18 , 2025
झोपड़ी में ले जाकर मारपीट की बाद मोबाइल, नगदी और बाइक लूटकर ले गए उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर कलाली के आगे एक युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। गोद में बच्चा लेकर खड़ी महिला और उसके साथियों ने युवक को रोककर मारपीट की बाद मोबाइल फोन, नगदी और […]

Breaking News