मुस्कान योजना की टीम रवाना: चरक अस्पताल को 90 प्रतिशत से अधिक अंक की उम्मीद

बच्चों के परिजनों से फीडबैक लिया, स्टाफ से भी किये सवाल जवाब

उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्र की दो सदस्यीय मुस्कान योजना की टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे में चरक अस्पताल में बच्चों से संबंधित हर बात का फीड बैक लिया। यहां तक कि उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों से भी बात की।

टीम के सदस्य, बुधवार सुबह चरक अस्पताल पहुंचे थे। टीम के सदस्यों ने चरक अस्पताल की साफसफाई तक का जायजा लिया।गुरुवार को टीम रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार चरक अस्पताल को अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की डॉ. सिजी वर्गीस और हैदराबाद के डॉ. अब्दुल रहमान ने दो दिन चरक अस्पताल का दौरा कर 0 से 12 साल तक के बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अस्पताल में प्रतिदिन कितने बच्चों की ओपीडी होती है। कितने भर्ती होते हैं, कितनों का इलाज किया जाता है।

उन्होंने बच्चों से संबंधित एसएनसीयू, पीआईसीयू, पीडियाट्रिक की मूलभूत सुविधाएं, ईएनटी, डेंटल, क्लीनिकल स्टाफ की सुविधा, प्रसव सुविधा, बच्चों के लिए दवाएं, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की भी जांच की। टीम ने इस दौरान स्टाफ से भी सवाल जवाब किये। टीम के सदस्यों के साथ फोटोसेशन भी हुआ, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा, आरएमओ चरक डॉ. निधि जैन, डॉ. संगीता पलसानिया सहित अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ उपस्थित रहा।

बच्चों के परिजनों से फीडबैक लिया

केंद्र सरकार की मुस्कान योजना में 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर फोकस किया जा रहा है। व्यवस्था के लिए आई हुई टीम द्वारा आंतरिक निरीक्षण भी किया गया है। यह देखा गया कि बच्चों को आउटडोर से लेकर इनडोर तक किस तरह की सुविधाएं व्यवस्थाएं मिल रही हैं। टीम द्वारा आकलन के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों से भी फीडबैक लिया गया। हर बिंदु के अलग-अलग पॉइंट मिलेंगे जिनके आधार पर अंक मिलेंगे।

90 प्रतिशत से अधिक अंक की संभावना

मुस्कान योजना के अनुसार समय-समय पर चरक अस्पताल का इंटरनल असेसमेंट होता रहा है। उसके बाद जिला स्तरीय फिर राज्य स्तरीय असेसमेंट भी हो चुका है। इन्हीं पड़ाव से पार होने के बाद अब चरक अस्पताल मुस्कान सर्टिफिकेट के लिए दावा कर रहा है। उनको केंद्र की टीम द्वारा फाइनल असेसमेंट किया गया है।

फाइनल असेसमेंट में चरक अस्पताल को पीडियाट्रिक विभाग में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल होने की संभावना है। नेशनल मुस्कान सर्टिफिकेट अगर चरक अस्पताल को मिल जाता है तो नगद प्रोत्साहन मिलने के अलावा अवार्ड मिलने पर चरक अस्पताल की स्टार रैटिंग बढ़ जायेगी।

चरक अस्पताल का टीम ने अवलोकन किया है। हम 90 प्रतिशत से अधिक अंक की उम्मीद कर रहे हैं।

-डॉ. निधि जैन, आरएमओ, चरक अस्पताल

Next Post

अनाज तिलहन संघ की हड़ताल से मंडी बंद रही, सवा करोड़ का कारोबार प्रभावित

Thu Aug 24 , 2023
भोपाल में एमडी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, शुक्रवार को मंडी खोलने पर बैठक के बाद होगा फैसला उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ व्यापारी संघ की हड़ताल के पहले दिन व्यापारियों ने नारेबाजी की। मंडी पूरी तरह से बंद रही। करीब सवा करोड़ का कारोबार मंडी बंद से प्रभावित […]

Breaking News