मुहूर्त की खरीदी के साथ 24 से भावांतर योजना की होगी शुरुआत

सोयाबीन बिक्री के मान से तय होंगे रेट

धार, अग्निपथ। केंद्र सरकार की भावांतर योजना के तहत 17 अक्टूबर तक जिले के किसानों के पंजीयन किए गए। जिले में भावांतर योजना में सोयाबीन बेचने के लिए कुल 33 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। 24 अक्टूबर से भावांतर पर खरीदी प्रारंभ होगी, जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। किसानों की सुविधा के लिए जिले में कुल 78 केंद्र पर पंजीयन किया गया। वहीं जिले में 3 लाख से अधिक सोयाबीन की बोवाई हुई है। वहीं एक लाख से अधिक किसान यहां खेती करते है। जिसमें 33 हजार किसानों ने नाम मात्र पंजीयन करवाए है जो एक लाख हेक्टेयर के रकबे में है।

जिले में जिन किसानों ने पंजीयन हुआ है उनकी खरीदी केवल उन्हीं की जाएगी। नामित व्यक्ति के लिए वैध सरकारी पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ई-उपार्जन पोर्टल एवं ई-मंडी पोर्टल को एकीकृत किया जाएगा, ताकि किसान के पंजीकरण की जानकारी ई-मंडी पोर्टल पर प्राप्त की जा सके। किसान का पंजीयन क्रमांक मण्डी प्रवेश पर्ची, अनुबंध प्रपत्र, तौल पर्ची एवं भुगतान पर्ची पर अंकित किया जाएगा।

व्यापारी को अनिवार्य रूप से किसान को बिक्री मूल्य का ई-भुगतान करना होगा। मंडी परिसर में सम्पन्न बिक्री लेनदेन को वास्तविक समय में ई-मंडी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। प्रवेश द्वार और मंडी परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। जियो मैपिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिक्री मंडी परिसर में ही की गई है।

15 दिन की बिक्री के मान से तय होंगे रेट

योजना अंतर्गत सीजन के प्रथम दो सप्ताहों में की गई बिक्री के लिए मॉडल दर का निर्धारण सीजन के पहले 15 दिनों के दौरान राज्य के सभी बाजारों में सोयाबीन विक्री मूल्यों के भारित औसत के आधार पर किया जाएगा। 24 अक्टूबर से 14 दिनों के लिए यह एकल मॉडल दर होगी। इसके बाद सोयाबीन विक्रय की तिथि से पूर्व 15 दिन की अवधि के दौरान राज्य की सभी मंडियों में सोयाबीन विक्रय मूल्यों के भारित औसत से मॉडल दर का निर्धारण किया जाएगा। दैनिक मॉडल रेट मध्य रात 12 बजे से ई-मंडी पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

मॉडल दरों की समीक्षा

पिछले दिनों की मॉडल दरों के आधार पर कीमतों की नियमित समीक्षा की जाएगी। कीमतों में 15-20 प्रतिशत की कमी को गंभीरता से लिया जाएगा। कीमतों में अप्रत्याशित गिरावट की की स्थिति में नीलामी रोक दी जाएगी। संबंधित व्यापारियों के साथ चर्चा के बाद पुन शुरू की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यापारी कीमतें कम करने के लिए कार्टेल न बनाएं। व्यापारियों के पोर्टल पर स्टॉक की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी और समय. समय पर उसका सत्यापन किया जाएगा।

प्रसंस्करण संयंत्रों की खरीद और प्रसंस्करण की भी दैनिक आधार पर निगरानी की जाएगी। मंडी स्तर पर भी नियमित निरीक्षण कार्रवाई की जाएगी। राज्य में आगमन की निगरानी सीमावर्ती जिलों में राजस्व विभाग-जिला प्रशासन के स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी।

भावांतर खरीदी की तैयारी पूरी

भावांतर पर सोयाबीन खरीदी के लिए मंडी में सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भावांतर खरीदी की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। आज से भावांतर पर खरीदी प्रारंभ हो रही है।
– एम.आर.जमरे मंडी सचिव धार

Next Post

धार, झाबुआ और आलीराजपुर राशन वितरण में पिछड़े

Thu Oct 23 , 2025
प्रदेश स्तरीय समीक्षा रिपोर्ट में खुलासा धार, अग्निपथ। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण को लेकर जारी समीक्षा रिपोर्ट ने चौंकाने वाले आंकड़े सामने लाए हैं। मालवांचल के धार, झाबुआ, आलीराजपुर और देवास जिले इस बार वितरण व्यवस्था में फिसड्डी साबित हुए हैं। बुधवार को जारी […]
मुफ्त का राशन'

Breaking News