लाखों के आभूषण चुराए थे, बुधवार रात पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित ओम सांई ओम अपार्टमेंट में रहने वाले मेडिकल व्यवसायी के घर एक सप्ताह पहले हुई लाखों के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि घर के सामने रहने वाला व्यक्ति ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घर में उसका पहले से आना-जाना था। इसी दौरान उसने घर की एक चाबी चुरा ली थी। जब घर के लोग बाहर गए तो उसने मौका पाकर चाबी से ताला खोला और लाखों के आभूषण चुरा लिए।
एसपी ने प्रेस से चर्चा में बताया मयूर कृष्णानी मेडिकल फर्म संचालित करते हैं दवा बाजार में उनकी शॉप है। वे घर से बाहर थे और पत्नी 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गई थी। इस दौरान उनका घर सूना पड़ा था। मौका देखकर घर के सामने रहने वाले आरोपी लवीश ने ताला खोलकर घर में घुसा और लॉकर में रखे सोने चांदी के आभूषण 500 ग्राम वजनी चांदी के सिक्के और डायमंड लगे हुए हार सहित 15 लाख रुपए नगदी चोरी कर ले गया।
अगले दिन मयूर घर आया और रुपए की जरूरत होने पर उन्होंने लॉकर खोला तो रुपए और आभूषण नहीं थे। इसके बाद उन्होंनें पूरे घर में रुपए और आभूषण खोजे लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद मयूर कृष्णानी ने पुलिस थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के पूछने पर उन्होंने सामने रहने वाले लविश नामक युवक पर शंका जाहिर की। इसी आधार पर पुलिस ने लविश के घर जाकर उसे पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया, लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
परिजनों को भी उसके बारे में नहीं पता था। इस पर पुलिस का शक और गहरा गया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह लापता हो गया था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और जैसे ही लविश उज्जैन आया पुलिस ने बुधवार रात दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए आभूषण और नगदी बरामद कर ली है।
