“मैं चुनाव वाली दीदी बोल रही हूं…” मतदाताओं को जागरूक करने घर-घर पहुँच रहे बीएलओ

सुसनेर, अग्निपथ। नगर में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जोरों पर है। इसके तहत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर मतदाताओं के प्रपत्रों की पूर्ति कर रहे हैं। इस दौरान “हैलो… मैं चुनाव वाली दीदी बोल रही हूं, आपके कागज पहुँचा दो, नहीं तो आपका नाम छूट जाएगा और आप वोट नहीं डाल पाएंगे” जैसी बातें हर गली-मोहल्ले में सुनने को मिल रही हैं।

शुक्रवार को नगर की पंडित गली में बूथ नम्बर 131 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुषमा कोल्हे और सहायिका आशा कुम्भकार ने घर-घर जाकर यह कार्य किया। जो मतदाता अपने घर पर नहीं मिल पाए, उन्हें फोन लगाकर आवश्यक जानकारी देने और कागजात उपलब्ध कराने के लिए समझाया गया।

बीएलओ को घर पहुँचने पर कई मतदाताओं के न मिलने, उनके फोटो और कागजात उपलब्ध न होने, तथा प्रपत्र भरने में मतदाताओं को आ रही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बीएलओ स्वयं ही घर-घर जाकर प्रपत्र भरने का कार्य कर रहे हैं। बीएलओ सुषमा कोल्हे ने बताया कि उनके बूथ पर वार्ड 7 व 9 के 758 मतदाता हैं, जिनके प्रपत्र भरने का कार्य किया जा रहा है।

Next Post

बड़नगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, चोरी की रुपये 80 हजार की मोटरसाइकिल जब्त

Sat Nov 22 , 2025
बड़नगर, अग्निपथ।बड़नगर पुलिस ने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 80 हजार रुपये कीमत की मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के अनुसार, फरियादी घनश्याम पिता ओमप्रकाश प्रजापत […]
बाइक चोरी

Breaking News