मैच से पहले विराट कोहली महाकाल की शरण में, कुलदीप यादव भी आए

दोनों ने नंदीहाल में बैठकर भक्ति में लीन होकर पूरी आरती देखी

उज्जैन, अग्निपथ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जाने वाले मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव शनिवार को उज्जैन आए व ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन किए। वे अल सुबह मंदिर पहुंचे और भस्मारती में शामिल हुए। दोनों ने नंदीहाल में बैठकर तिलक लगाकर भक्ति भाव में लीन होकर दो घंटे तक पूरी आरती देखी। मैच रविवार को होलकर स्टेडियम इंदौर में होना है।

पुजारी आशीष गुरु ने उनका पूजन संपन्न कराया और मंदिर में साथ चलकर दर्शन भी कराए। विराट और कुलदीप ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर जाप भी किया।भस्मारती बाद उन्होंने गर्भगृह के बाहर से खड़े होकर दर्शन किए व पुजारियों के जरिए भगवान को जल भी अर्पित किया। इसके बाद नंदी जी का भी पूजन-अर्चन कर प्रार्थना की। मंदिर समिति की ओर से दोनों खिलाडिय़ों का प्रशासक प्रथम कौशिक ने लड्डू प्रसाद भेंटर कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।

महाकाल आकर अच्छा लगा लाइफ में भी अच्छा करते रहे

क्रिकेटर कुलदीप यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भगवान महाकाल के दरबार में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा है। क्रिकेट के साथ अपनी लाइफ में भी अच्छा करते रहें तो भगवान का भी आशीर्वाद बना रहेगा। बस यही मांगा है। दोनों पहले भी महाकाल दर्शन करने आ चुके हैं। एक दिन पहले ही टीम के हेड कोच गौतम गंभीर व केएल यादव भी महाकाल का आशीर्वाद लेकर गए है।

Breaking News