पत्नी व बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
उज्जैन, अग्निपथ। मंगलवार को परिवार एवं नजरपुर के पूर्व सरपंच ने आगर निवासी अपने रिश्तेदार पटवारी की गुमशुदगी की जानकारी मीडिया को साझा करते हुए बताया कि नित्य की भांति प्रात: घूमने निकले पटवारी का पांच दिन होने को हंै लेकिन अभी तक वापस घर नहीं पहुंचे हंै, जिस कारण पटवारी के माता पिता, पत्नी व बच्चों के बुरे हाल हो गये हैं। पत्नी रेखा बाई ने अपने स्तर से आस-पास ढूंढा लेकिन वो नहीं मिले।
थक हारकर पत्नि ने अपने परिजनों को अपने पति के लापता होने की सूचना दी। काफी खोजबीन करने पर भी कहीं पता नहीं चला। पटवारी के घर नहीं पहुंचने के बाद परिवार वालों ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन पांच दिन होने के बाद भी पुलिस मामले में आगे नहीं बढ़ पाई है।
पटवारी गोकुल प्रसाद सूर्यवंशी आगर जिले के पास सुदवास गांव में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। पटवारी गोकुल प्रसाद सूर्यवंशी मूलत: गुंदी गाँव के रहने वाले हैें; किन्तु विगत् 5-6 वर्षों से आगर की कर्मचारी कालोनी में पत्नी व बच्चों के साथ निवास करते हैं। दिनांक 13/12/2025 की प्रात: 6:30 बजे के लगभग पटवारी गोकुल प्रसाद नित्य को भांति मार्निंग वाक से नहीं लौटे। इस पर पत्नी रेखाबाई ने स्वयं आसपास अपने पति को ढूंढा लेकिन कही नहीं मिले, इस पर पत्नी ने अपने पिता और ससुर को अपने पति की गुम होने की सूचना दी ।
घर परिवार वालों ने पटवारी को क्षेत्र में एवं अपने रिश्तेदारों में भी खोजा किन्तु वे कहीं भी नहीं मिले। वह अपना मोबाइल भी घर पर छोडक़र गये हैं। इस पर रेखा बाई व परिजनों ने इसी दिन आगर पुलिस थाने पर जा कर पटवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही परिवार के लोग आगर पुलिस अधीक्षक व उज्जैन रेंज के आईजी को भी रिपोर्ट की है। परिवार वालों ने मांग की है कि 5-6 दिन से लापता पटवारी की खोज अतिशीघ्र की जाय । पटवारी की पत्नि रेखाबाई ने बताया कि इतने गंभीर मामले में पुलिस तत्परता से कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस मेरे पति को तत्काल ढूंढ नहीं पाती है तो मैं अन्न जल त्याग दूंगी।
