मोरटाकेवड़ी के पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम का होगा कायाकल्प

54.84 लाख रुपये के कार्यों का भूमि पूजन

पोलायकला, अग्निपथ। मोरटाकेवड़ी स्थित अति प्राचीन पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम के कायाकल्प के लिए भूमि पूजन किया गया। मध्यप्रदेश सरकार के धर्मस्व विभाग ने इस धाम के निर्माण कार्यों के लिए 54 लाख 84 हजार रुपये की राशि को मंजूरी दी है। यह भूमि पूजन रविवार को दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक (कालापीपल) घनश्याम चंद्रवंशी, पूर्व मेला विकास प्राधिकरण अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, इंदौर-महू विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और पंडित अश्विन नागर, राकेश दांगी शामिल हुए। भूमि पूजन की विधि पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा द्वारा संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष व सरपंच रंगलाल दांगी, कोषाध्यक्ष दौलतसिंह दांगी सहित समिति के सदस्यों ने अतिथियों का साफा पहनाकर और बाबा हिमालेश्वर का चित्र भेंटकर सम्मान किया।

विधायक घनश्याम चंद्रवंशी और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विकास में विश्वास रखती है और पिछले दो वर्षों में प्रदेश तथा कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी हैं।

पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने दो वर्ष पूर्व की गई घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार जो कहती है, वह करती है। हिमालेश्वर धाम में 54 लाख 84 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन उसी घोषणा का परिणाम है।

डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के अनुसार, हिमालेश्वर धाम में धर्मशाला भवन, भोजनालय और घाट निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाएँगे।

इस कार्यक्रम में पदमसिंह दांगी, दिलीप दांगी, प्रीतम दांगी, कमल दांगी, मनीष तोमर, कैलाश मंडलोई, देवराज कामलिया, मुकेश नाना, शैलेंद्र परमार, हरपाल पटेल, बंटी अफसर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में शामिल हुआ शाजापुर

Sun Dec 14 , 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी मंजूरी: विकास को लगेंगे नए पंख शाजापुर, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर को आधिकारिक तौर पर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (IMR) में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। इस ऐतिहासिक निर्णय से शाजापुर अब इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जैसे प्रमुख शहरों […]