यात्रियों से अभद्रता करने पर दो ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई, चार को हिदायत

उज्जैन, अग्निपथ। श्रद्धालुओं और महिलाओं के साथ अभद्रता करने और यात्रियों को कम दाम पर होटल-यात्रीगृह में रूम दिलाने के नाम पर जबरदस्ती परेशान करने वाले ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है।

पुलिस को लगातार ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा यात्रियों एवं महिलाओं के साथ अभद्रता करने और जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने के लिए दबाव बनाने की शिकायतें मिल रही थी। माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे ने देवासगेट थाना पुलिस की टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को अपनी ऑटो में बैठाने का दबाव बनाने वाले दो ऑटो चालकों के विरुद्ध धारा 151, 107, 116 (3) के तहत कार्रवाई की। जिन दो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें इमरान पिता असलम निवासी आगर रोड और अमजद पिता अनवर खान निवासी आगर नाका शामिल हैं।

रविवार को देवासगेट थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन, देवासगेट बस स्टैंड और भीड़ भरे क्षेत्रों में निगरानी रखी। इस दौरान यात्रियों पर ऑटो में बैठने को लेकर दबाव बनाने और मना करने पर यात्रियों से अभद्रता करने वाले महेश पिता मांगीलाल चौहान निवासी राजीवनगर, लोकेश पिता अनिल माथुर निवासी गाडी अड्डा चौराहा, शेर सिंह पिता गणपतसिंह पंवार निवासी ग्राम उज्जैनिया और त्रिलोक पिता हुकुमचंद सोलंकी निवासी बुधवारिया हाट की गली को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

चारों चालकों द्वारा माफीनामा प्रस्तुत करने पर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। इधर, महाकाल थाना पुलिस ने भी जबरदस्ती श्रद्धालुओं को टीका लगाकर रुपए मांगने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया और हिदायत देकर माफीनामा प्रस्तुत करने पर उन्हें छोड़ा।

Next Post

टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटने से लगी भीषण आग

Mon May 27 , 2024
दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का नुकसान उज्जैन, अग्निपथ। घटिया तहसील में सोमवार शाम टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी आज पर काबू पाने के […]

Breaking News