उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मंगलनगर में रहने वाले युवक ने विगत माह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया था जिसमें अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी, सास और पत्नी के प्रेमी को जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने जांच के बाद तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया घटना 14 जुलाई की रात की है। मंगलनगर के रहने वाले तनवीर पिता सत्तार उम्र 38 वर्ष ने वीडियो बनाकर अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तनवीर ने वीडियो में अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी तंजीला, सास शकीला और पत्नी के प्रेमी सोनू उर्फ शाकिब को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
पुलिस ने इस मामले में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी तंजिला, सास शकीला और सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। तनवीर और तंजिला की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके तीन लडक़ी और एक लडक़ा है। करीब सात साल पहले पत्नी के अफेयर की बात सामने आने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। टीआई पचौरिया के मुताबिक युवक ने मौत से पहले वीडियो बनाया था। वीडियो की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
