युवती के साथ लिव इन में रहने वाले शेफ ने मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दी

परिजनों ने युवती पर लगाए प्रताडऩा और हत्या के आरोप

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र गदा पुलिया के समीप शिवाजी नगर में किराए के मकान में रहने वाले शाजापुर के युवक ने शनिवार रविवार की दरमियानी रात मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह तीन साल से एक युवती के साथ इसी मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया घटना शनिवार रात को शाजापुर जिले के बोलाई गुलाना निवासी 28 वर्षीय मनीष पिता दिलीप मालवीय शिवाजी नगर में किराए से रहता था। साथ में छाया नामक युवती भी रहती थी। दोनों एक ढाबे में कुक थे और तीन साल से लिव इन में साथ रह रहे थे। शनिवार रात करीब 1 बजे मनीष लिव इन पार्टनर से विवाद के चलते छत से कूद कर गंभीर घायल हो गया।

उसे इलाज के लिए चरक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।नीलगंगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

मृतक के भाई ने युवती पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक मनीष का भाई मनोज मालवीय नागपुर में रहता है। मनोज ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे पिता का गांव से फोन आया कि मनीष के साथ कुछ अनहोनी हुई है। इस पर मनोज ने छाया को फोन लगाकर जानकारी मांगी तो उसने किसी अन्य व्यक्ति को फोन दे दिया और जिसने बताया कि मनीष की छत से गिरने पर मौत हो गई है।

मनोज ने रविवार सुबह पुलिस को दिए बयान में को बताया कि मनीष ने उसे एक-दो दिन पहले फोन पर बताया था कि छाया उसे रुपए के लिए प्रताडि़त कर रही है। वो डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रही है। मनोज ने आरोप लगाया कि मनीष ने छत से कूद कर जान नहीं दी है बल्कि उसकी रुपयों के लिए हत्या की गई है।

पिता गांव में किसान भाई नागपुर में नौकरी करता है

मनीष पहले विवाह समारोह आदि में खाना बनाने का काम करता था इसी दौरान छाया से उसकी पहचान हुई। करीब तीन साल पहले वो उज्जैन आ गया और ढाबे में कुक बन गया। पिता किसान हैं और गांव में ही रहते हैं। भाई मनोज नागपुर में नौकरी करता है। इस मामले में नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

मिस्टर आयरन मेन का खिताब शोएब अंसारी को, उज्जैन के कमलेश चांगल बेस्ट पोजर

Sun Dec 7 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कुशवाह स्मृति में आयोजित राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश के तत्वावधान में उज्जैन जिला शरीर सौष्ठव संस्था एवं आयरन जिम द्वारा 36वीं जिला स्तरीय जूनियर, सीनियर, मेन फिजिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टेडियम में किया गया। मध्य रात्रि तक […]