रतलाम मंडल पर ‘पेंशन अदालत’ से मिली बड़ी राहत

रतलाम, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर सोमवार, 16 जून 2025 को आयोजित हुई ‘पेंशन अदालत’ ने सैकड़ों पेंशनरों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में हुई इस अदालत में पेंशन संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया, जिससे पेंशनभोगियों को बड़ी राहत मिली है।

84 आवेदन निपटाए गए, 10 को तुरंत मिला PPO!

इस पेंशन अदालत के लिए पहले से ही रेलवे पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों से आवेदन मांगे गए थे। निर्धारित तिथि तक कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं पेंशन अदालत के दिन भी 28 नए आवेदन जमा हुए।

कुल 84 आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गई और सभी का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया। इतना ही नहीं, मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने मौके पर ही 10 पेंशनरों को उनके पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) सौंपे, जिससे उन्हें अब अपनी पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

पेंशनरों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी और आश्वासन

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरीमा भटनागर ने उपस्थित पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को रेलवे के नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने सभी पेंशनरों को यह आश्वासन भी दिया कि केवल पेंशन अदालत में ही नहीं, बल्कि सामान्य कार्यदिवसों में भी कार्मिक विभाग और लेखा विभाग द्वारा उनकी समस्याओं के समाधान में पूरा सहयोग किया जाएगा।

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई अदालत

इस महत्वपूर्ण आयोजन में लगभग 100 रेलवे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर, वरिष्ठ नागरिक, उनके प्रतिनिधि और बैंक कर्मी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल बना रहा, जिससे सभी पेंशनभोगी अपनी समस्याओं को खुलकर रख पाए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

पेंशन अदालत के सफल आयोजन में मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  अरीमा भटनागर, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी के साथ-साथ कार्मिक एवं लेखा विभाग के संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

यह जानकारी खेमराज मीना, जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल द्वारा दी गई।

Next Post

स्पिरिचुअल सिटी निर्माण में प्रभावित किसानों ने प्राधिकरण के समक्ष पेश किया दावा

Tue Jun 17 , 2025
 900 से ज्यादा किसानों ने रखी अपनी बात; आपत्ति रखने का अंतिम दिन 18 को उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में बन रही प्रदेश की पहली स्पिरिचुअल सिटी निर्माण के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण प्रभावित किसानों से दावे आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था। दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की प्रोसेस अंतिम […]