राजनीति की आड़ में चोरी: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अभिषेक पटेल सहित ५ गिरफ्तार

पोलायकलां, अग्निपथ। शाजापुर जिले के अवंतीपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम पगरावदकला में विगत दिनों केवल पाइप और मोटर साइकिल चोरी के मामले में अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस चोरी के मुख्य आरोपी, अभिषेक पटेल, को भी गिरफ्तार किया गया है, जो १ वर्ष पूर्व ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आया था और वहाँ राजनीति की आड़ में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था

थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी महेंद्र ने थाना अवंतिपुर बड़ोदिया में केवल पाइप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर, एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय व एसडीओपी निमेश देशमुख के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी द्वारा टीम गठित कर जाँच शुरू की गई।

मुखबिर और सूचना तंत्र को मजबूत कर गुरुवार को पुलिस ने इस पूरे मामले में ५ आरोपियों के साथ एक कबाड़ीवाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम पगरावदकला के अभिषेक पटेल, विनोद, भगवान सिंह, और विक्रम शामिल हैं। इनके पास से केवल पाइप, मोटर साइकिल के साथ अन्य चोरी गए माल को बरामद किया गया।

पूछताछ में भगवान और अभिषेक ने राजेश वर्मा की एक मोटर साइकिल चोरी करना भी कबूल किया। इन्होंने जो केवल पाइप कबाड़ी को बेचे थे, उस माल के साथ कबाड़ी लाली को भी गिरफ्तार किया गया है। आज इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस पूरी कार्यवाही में थाने के एसआई मुकेश राजपूत, प्रधान आरक्षक रामचरण कुलदीप, आरक्षक रवि पटेल, कमलेश, पंकज, अखिल, ललित, बल्लू वर्मा, मेहरबान सैनिक शुभम, ओमप्रकाश, और कमल पटेल सहित सभी स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Post

होटल संचालक और बंगाल के युवक पर प्रकरण दर्ज, कोर्ट ने जेल भेजा

Thu Oct 30 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र की होटल निक्की पैलेस के संचालक ने बगैर आधार कार्ड जमा कराए और रजिस्टर में इंट्री किए बगैर बंगाल के युवक को युवती के साथ होटल का रूम दिया था। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक और बंगाल के युवक दोनों को समान आरोपी […]
bhairavgarh jail ujjain

Breaking News