सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवक की पूरी करतूत
उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुआं थाना क्षेत्र में छोटा सराफा स्थित रामजी की गली में साड़ी की दुकान संचालित करने वाले दो पड़ोसी व्यापारियों के बीच रविवार दोपहर साड़ी अपनी दुकान के सामने टांगने की बात पर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई जिसमें दो व्यापारी भाई गंभीर घायल हुए हैं।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया हैपुलिस ने बताया रामजी की गली में हरीश व विवेक झाला पिता रमेशचंद्र झाला (54) निवासी दानीगेट चिरंजीव वस्त्रालय नाम से साड़ी की दुकान संचालित करते है। उन्होंने अपनी साडिय़ां दुकान के बाहर टांग रखी थी। दोपहर करीब 2 बजे पास के ही दुकानदार आदित्य पिता कैलाश वर्मा (44) निवासी तिरुपतिधाम ने बाहर टंगी साडिय़ों पर आपत्ति लेते हुए उन्हें हटाने का कहा। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
आदित्य पहले दुकान पर आया और द्मद्धह्वस्र के हाथों से उसने साडीया हटा दी। इसके बाद आदित्य अपनी दुकान से लोहे का पाइप ले आया और हमला कर दिया। हरीश को बचाने उसका भाई नितिन झाला आया तो आदित्य ने उसके साथ भी मारपीट की। नितिन को गंभीर चोंट आने पर उसे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया।
मामले में खाराकुआ थाना पुलिस ने घायलों की ओर से विवेक पिता रमेशचंद्र झाला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया। दुकानदारों के बीच हुए विवाद का गली में लगे कैमरों का फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आदित्य पाइप लेकर दौड़ता और मारपीट करता दिखाई दे रहा है।
