राम नायक पर जानलेवा हमला: दस हज़ार के इनामी बदमाश तेजा बंजारा राजस्थान से गिरफ़्तार

धार, अग्निपथ। धार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले वर्ष एक पेट्रोल पंप के सामने राम नायक पर जानलेवा हमला कर गोली चलाने के मामले में फ़रार चल रहे दस हज़ार रुपए के इनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजसिंह बंजारा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी को राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के ग्राम जलदा से पकड़ा गया है। यह घटना चौबीस नवंबर दो हज़ार चौबीस की थी, जिसके बाद से ही यह मुख्य आरोपी लगातार फ़रार चल रहा था। इस मामले में पुलिस पहले ही छः अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है।

पुलिस अधीक्षक (SP) मयंक अवस्थी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और पारुल बेलापुरकर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समीर पाटीदार को इस ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया था।

क्या थी घटना

यह घटना चौबीस नवंबर दो हज़ार चौबीस की शाम की है, जब फरियादी राम नायक ब्रह्ममाकुण्डी स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने सब्ज़ियां खरीद रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते अन्ना उर्फ आनंद अपने साथियों के साथ आया और उसने राम नायक को जान से मारने की नीयत से दो-तीन गोलियां चलाईं, जो उनके पैरों में लगीं। अन्य साथियों ने भी उनके साथ मारपीट की थी। घटना के बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।

26 अक्टूबर को थाना प्रभारी समीर पाटीदार को मुखबिर से आरोपी तेजा उर्फ तेजसिंह बंजारा के बारे में सूचना मिली। तत्काल पुलिस टीम राजस्थान रवाना हुई और आरोपी को बांसवाड़ा ज़िले के ग्राम जलदा से दबोच लिया। इस गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी समीर पाटीदार के साथ सहायक उप निरीक्षक अनिल डावर, प्रधान आरक्षक आसिफ शेख, आरक्षक शुभमसिंह जादौन, आरक्षक प्रशांत चौहान और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।

Next Post

आईसीयू में इलाज के बाद एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री के स्वास्थ्य में सुधार, बोले - पुलिस ने गाली गलौज और मारपीट की

Mon Oct 27 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस चैकिंग के दौरान शनिवार रात एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारी देवीसिंह चौहान पुलिस की कार्रवाई के बाद से सदमें में हैं। इसी के चलते घटना के अगले दिन रविवार शाम को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। घबराहट और सिर दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ शुरू होने […]

Breaking News