राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश, कश्मीरी शख्स हिरासत में

अयोध्या। अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर की सुरक्षा में शनिवार को एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मंदिर परिसर के भीतर एक 55 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति को नमाज पढ़ने का प्रयास करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी अब्दुल अहमद शेख (कुछ रिपोर्टों में अब्दुल अहद शेख) के रूप में हुई है।

सीता रसोई के पास पकड़ाया आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह की है। आरोपी अब्दुल अहमद शेख मंदिर के गेट संख्या डी-१ से भीतर दाखिल हुआ था। वह कश्मीरी वेशभूषा में था और परिसर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में स्थित ‘सीता रसोई’ के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देख तुरंत सक्रियता दिखाई और उसे नमाज पढ़ने से रोकते हुए हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोके जाने पर आरोपी ने कुछ नारे भी लगाए।

खुफिया एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ

सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी के पास से आधार कार्ड बरामद किया है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से काजू और किशमिश जैसे खाद्य पदार्थ मिले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अजमेर शरीफ जाने की राह पर था, लेकिन वह अयोध्या क्यों आया और मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का उसका क्या मकसद था, इसकी गहन जांच की जा रही है। एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने राम मंदिर की बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन परिसर के भीतर किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा इस तरह की धार्मिक गतिविधि का प्रयास करना सुरक्षा में बड़ी सेंध माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह अकेला था या उसके साथ कुछ अन्य संदिग्ध भी मंदिर में प्रवेश करने में सफल रहे थे। फिलहाल अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

Breaking News