10 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाडिय़ों का उज्जैन में हुआ भव्य स्वागत
उज्जैन, अग्निपथ। राजस्थान के अलवर जिले में 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित भारतीय परंपरागत लाठी खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 350 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें मध्यप्रदेश से 138 खिलाडिय़ों ने सहभागिता कर चैंपियनशिप प्राप्त की। वहीं उज्जैन नगर के 12 खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर 10 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक प्राप्त किए।
इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश लाठी टीम ने प्रतिभागिता करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने 67 स्वर्ण, 53 रजत और 78 कांस्य पदक कुल 198 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक अरविंद जोशी ने बताया कि भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से चयनित खिलाड़ी ने एक लाठी चाल, दो लाठी चाल, लाठी वार एवं लाठी प्रहार जैसे इवेंट्स में भाग लिया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजपाल सिंह सिसोदिया प्रदेश प्रवक्ता भाजपा थे। विशेष अतिथि शिवप्रताप सिंह चौहान रहे। महागुरु लतादेवी मंडोरा, कोच लोकेंद्र सिंह, मैनेजर भूपेंद्र सिंह, महिला कोच निशा पंवार, राहुल दुबे, देवेंद्र पंवार भोपाल, विशाल सोलंकी, प्रीति जैन मंदसौर, अनामिशरण कुशवाह ग्वालियर का प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा।
पदक विजेता
पदक विजेता खिलाडिय़ों में समरजित सिसौदिया ने 2 गोल्ड, सुनैना मीणा ने 2 गोल्ड, मीत पंवार 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, अनिरूध्द मीणा 2 गोल्ड, हनी बीदोरिया 1 गोल्ड, 1 ब्रांस, धार्मिक कदम 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, तनिष्का त्यागी 1 गोल्ड, 1 ब्रांस, वैदिक त्यागी 1 सिल्वर, कोमल पाटीदार 1 सिल्वर, चंचल पाटीदार 1 सिल्वर, संजीही जाट 1 सिल्वर, खुशी माली 1 सिल्वर पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी कमीशन का गठन भी किया गया, जिसमें प्रमोद विश्वकर्मा (मध्य प्रदेश) को रेफरी कमिशन चेयरमैन, हरीश सिराधना (हरियाणा) को रेफरी कमिशन वाइस चेयरमैन तथा किशोर (मध्य प्रदेश) को रेफरी कमिशन सचिव चुना गया। उज्जैन पहुंचने पर टी एल एस ए मध्यप्रदेश के अध्यक्ष गोपाल माहेश्वरी मूंगड, उपाध्यक्ष संजयसिंह बेस, आनंद पंड्या, अभिलाष जैन, राजेश योहन, करुणा शितोले, पवन पंवार, पूजा चौहान, दिलीप चौहान ने उज्जैन लाठी टीम का भव्य स्वागत किया।
