रेपिडो से अनुबंधित ई रिक्शा चालक से 1 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में ढांचाभवन के रहने वाले रेपिडो से अनुबंधित ई रिक्शा चालक से 1 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। चालक ने नीलगंगा थाना पुलिस को मामले में शिकायत की है।

पुलिस ने बताया ढांचा भवन निवासी ओमप्रकाश ई रिक्शा चलाता है। उसकी ई रिक् शा रेपिडो से अनुबंधित है। शुक्रवार सुबह 9 बजे उसके पास रेपिडो के जरिए एक यात्री की बुकिंग आई। बुकिंग करने वाले ने उसके मोबाइल पर एक हजार रुपए भेजने का संदेश पहुंचाया और उसे तेजनकर अस्प्ताल बुलाया।

ओमप्रकाश ने तेजनकर अस्पताल पहुंचकर बुकिंग करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया तो सामने वाले ने कहा कि उसे डॉक्टर की फीस देना है, इसलिए आपको जो भुगतान किया है उसे वापस मेरे क्यू आर कोड पर भेज दें। ओमप्रकाश ने ऐसा ही किया। इसके बाद वह काफी देर तक तेजनकर अस्पताल के बाहर खड़ा होकर इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं आया।

मोबाइल फोन में बैलेंस चैक करने पर पता चला कि सामने वाले ने उसके खाते में 1 हजार रुपए भेजे ही नहीं थे, जबकि उसने उसके बैंक खाते से उसे 1 हजार रुपए उसके क्यू आर कोड पर भेज दिए। इसके बाद उक्त व्यक्ति संपर्क से बाहर हो गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर ओमप्रकाश ने नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Next Post

बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने सांवेर में दो बाइक को टक्कर मारी, एक महिला सहित चार लोग घायल

Fri Nov 28 , 2025
आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटा, बस में तोडफ़ोड़ की उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर रोड़ पर धरमपुरी के समीप शुक्रवार शाम करीब 4 बजे उज्जैन की तरफ आ रही भाजपा नेता गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से संचालित बस ने तेज रफ्तार से चलते हुए दो बाइक को टक्कर […]
Bus accident 02 03 22

Breaking News