रेलवे स्टेशन की अवंतिका बिल्डिंग को सम्मान

उज्जैन, अग्निपथ। 23 नवंबर को चेन्नई में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस कार्यक्रम में ग्रीन न्यू बिल्डिंग श्रेणी के तहत रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित व्यावसायिक बिल्डिंग अवंतिका को ग्रीन-को रेटिंग प्रणाली के मूल्यांकन के आधार पर आईजीबीसी द्वारा ग्रीन न्यू बिल्डिंग के रूप में प्रमाणित रेटिंग से सम्मानित किया गया । आईजीबीसी अधिकारियों के अनुसार ग्रीन-को रेटिंग से प्रमाणित होने वाली उज्जैन रेलवे बिल्डिंग अवंतिका भारतीय रेलवे की पहली व्यावसायिक बिल्डिंग है।

इस कार्यक्रम में ग्रीन रेटिंग शील्ड और प्रमाण पत्र रतलाम मंडल की ओर से आईजीबीसी अधिकारियों द्वारा श्री वी. सुब्रमण्यम, मंडल पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग मैनेजर, इंदौर को प्रदान किया गया। अवंतिका बिल्डिंग को यह रेटिंग वर्ष 2023 से 2026 के लिए प्रदान किया गया है।

माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों का प्रशिक्षण 28 को

उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 3 दिसम्बर को मतगणना की कार्यवाही इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सम्पन्न होगी। इसके तहत माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों, सूक्ष्म प्रेक्षकों का प्रशिक्षण मंगलवार 28 नवम्बर को देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक-7 से 13 में दोपहर एक बजे से आयोजित किया जायेगा।

अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रीति यादव ने जिन गणना प्रेक्षकों, गणना सहायकों एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वे अपने-अपने सम्बन्धित कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि उक्त तिथि में प्रशिक्षण कार्यक्रम से अवगत करा लिया है, इस आशय का प्रमाण-पत्र कार्यालय प्रमुख कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के मतदान गठन शाखा के कक्ष क्रमांक-235 में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

आदेश के तहत गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक प्रशिक्षण का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एवं गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक (पोस्टल बैलेट) का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2 बजे तक एवं सूक्ष्म प्रेक्षकों का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2 बजे तक होगा। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने प्रशिक्षण लेने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल पर अपने-अपने पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर अनिवार्य रूप से आयें। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Next Post

ऑनलाइन झूला आवेदन करने का विरोध करने निगम आयुक्त, महापौर, सभापति के घर पहुंचे

Fri Nov 24 , 2023
लगातार स्थानीय झूला व्यापारी लोकल फार वोकल की मांग करते हुए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया का कर रहे हैं विरोध उज्जैन, अग्निपथ। ऑनलाइन झूला आवेदन प्रक्रिया का विरोध बढ़ता जा रहा है। आज झूला व्यापारी एकजुट होकर विरोध करने और अपनी बात रखने के लिए नगर निगम आयुक्त, महापौर, निगम सभा […]

Breaking News