रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बने भगवान के चित्रों का अपमान

उज्जैन पुलिस फाइल

थूकने और पैर रखने से भडक़े श्रद्धालु, हिंदू संगठन और कांग्रेस ने हटाने की मांग की

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर दीवारों पर मंदिरों और भगवान के चित्रों की पेंटिंग बनाई गई है। इन चित्रों के साथ दुर्दशा हो रही है। कई लोग इन पर पैर रखते हैं, जबकि कुछ इन पर थूक कर गंदा कर रहे हैं, जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हो रही हैं।

रतलाम निवासी कमलेश ग्वालियरी ने इस स्थिति को लेकर रतलाम मंडल के डीआरएम को 6 जनवरी 2025 को एक पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में स्टेशन परिसर की दीवारों पर बने धार्मिक प्रतीक चिन्हों और देवी-देवताओं के चित्रों को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास दीवारों पर बने इन चित्रों का अपमान किया जा रहा है।

हिंदूवादी संगठनों का भी विरोध

इस मुद्दे पर पत्र की जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने भी विरोध जताया। हिंदू जागरण मंच के अर्जुन सिंह भदौरिया ने कहा कि, जब से ये पेंटिंग बनाई गई हैं, तभी से विरोध किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान के चित्रों की दुर्दशा से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। संगठनों ने नगर निगम और रेलवे से मांग की है कि इन चित्रों को तुरंत हटाया।

बीजेपी नेता धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता रवि राय ने कहा कि भगवान के चित्रों का सही उपयोग कहां और कैसे होना चाहिए। दीवार पर क्यों बनाई गई है। इनके पास कोई जवाब ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। राय ने भी भगवान के चित्रों को तुरंत हटाने की मांग की।

इनका कहना

यह मामला संज्ञान में आया है। अगर नगर निगम द्वारा बनवाई गई है तो तत्काल हटवाया जाएगा।
– मुकेश टटवाल, महापौर

Next Post

घटिया में भाजपा नेता के गोडाउन से 53 लाख का सरकारी चना गायब, प्रकरण दर्ज

Thu Jan 9 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के घटिया में बीजेपी नेता के गोदाम में रखा करीब 53 लाख रुपयों का सरकारी चना गायब हो गया। गोदाम में चने की 2050 बोरियां रखीं हुई थीं। जब टीम वहां निरीक्षण करने पहुंची तो गोदाम में एक चने का दाना तक नहीं था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने […]

Breaking News