रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने फोड़े ऑटो के कांच

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर दो बदमाशों ने कतार से खड़े ऑटो के कांच फोड़ दिया। बदमाशों की करतूत के बाद अफरा-तफरी मच गई। चालकों ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

जबरन वसूली को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर से संचालित होने वाली ऑटो के चालकों से बदमाशों द्वारा आए दिन रंगदारी करते हैं। रविवार दोपहर को भी दो बदमाश माल गोदाम रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे और उन्होंने अचानक लोहे की राड से लाइन से खड़े ऑटो के कांच फोडऩा शुरू कर दिया। कुछ ऑटो चालक चाय पीने गए थे वहीं कुछ ऑटो सवारी की तलाश में प्लेटफार्म पर पहुंचे थे। उन्हें बदमाशों की हरकत का पता चला तो वह भागते हुए पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों बदमाश धमकी देकर भाग निकले। बदमाश करीब 10 ऑटो के कांच और चुके थे।

बदमाशों की बेवजह की गई तोडफ़ोड़ के बाद चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया दर्जनों की संख्या में चालक जीआरपी थाने पहुंचे जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है। ऑटो चालक अब्दुल ने बताया कि परिसर में आए दिन बदमाशों द्वारा चालकों के साथ डरा धमका कर वसूली की जाती है। पूर्व में भी बदमाशों द्वारा कई ऑटो के कांच फोड़े जा चुके हैं और चालकों के साथ मारपीट की गई है।

मामले की शिकायत पूर्व में भी जीआरपी को दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस बदमाशों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया जाता है जिसके चलते बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं।

Next Post

आगर रोड पर घोंसला के पास कार और ट्रक की हुई भिड़ंत, पति की मौत

Sun Jan 28 , 2024
जन्मदिन के कार्यक्रम से लौट रहे थे दंपति उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 11 बजे ट्रक और कार के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार में दंपति सवार थे। मौके पर पति की मौत हुई है। पत्नी की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। […]
मौत

Breaking News