रेलवे स्टेशन वाहन पार्किंग ठेका निरस्त करने की मांग

Railway gyapan 11 04 22

विश्व हिन्दू महासंघ ने डीआरएम के नाम दिया चेतावनी पत्र

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन जंक्शन रेल्वे स्टेशन के मुख्य द्वार पर वाहन पार्किंग ठेकेदार द्वारा की जा रही तय से अधिक शुल्क की अवैध वसूली, जनता से किये जा रहे अभद्र व्यवहार, अपशब्द बोलने, धमकाने के संबंध में विश्व हिन्दू महासंघ मध्यप्रदेश ने 12 फरवरी 2022 को पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक व रतलाम मंडल प्रबंधक को लिखित शिकायत की थी।

रेलवे की उदासीनता व ठेकेदार के प्रति झुकाव के परिणामस्वरूप 10 अप्रैल 2022 को बैंक प्रबंधक रेणु खानापुरकर निवासी बसंत विहार उज्जैन के साथ पार्किंग ठेकेदार के कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता, मारपीट की घटना के संबंध में विश्व हिन्दू महासंघ मध्यप्रदेश ने रेल प्रशासन मुर्दाबाद, जनता पर ना हो अत्याचार; के नारे लगाकर 11 अप्रैल सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक परे रतलाम विनीत गुप्ता के नाम संबोधित चेतावनी पत्र स्टेशन मास्टर मुकेश जैन को रेल्वे स्टेशन उज्जैन पर सौंपा तथा 2 दिन में ठेका निरस्त कर ठेकेदार की अमानत राशि आदि राजसात न करने पर कड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

स्टेशन मास्टर जैन ने निराकरण का आश्वासन दिया। चेतावनी पत्र का वाचन नगर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शाह लाला ने किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मालवीय, कपिल गुप्ता, अर्जुन सोलंकी, सुधीर सोलंकी, गोलू वाल्मीकि, हेमंत सोलंकी, ऋषभ बारोड़, स्पर्श अजमेरी, निखिल वर्मा, टिंकू वर्मा, हर्ष सांखला, लखन कलोसिया, शुभम संगत आदि उपस्थित रहे।

Next Post

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के 14 सदस्यों का 4 दिनों से डेरा

Mon Apr 11 , 2022
वार्डो में जाकर सर्वेक्षण पोर्टल पर वीडियो अपलोड कर रही टीम उज्जैन, अग्निपथ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए उज्जैन नगर निगम की पूरी टीम ने पिछले 4 दिनों से अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। सर्वेक्षण वाली टीम ने पिछले 4 दिनों से उज्जैन में ही डेरा डाला हुआ है। […]

Breaking News