रेल राज्यमंत्री ने किया स्टेशन का निरीक्षण

Ujjain new railway station building 26 02 22

सांसद के साथ उज्जैन की रेल सुविधाओं पर की बात

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने देश के उन चुनींदा 75 रेलवे स्टेशन की श्रेणी में शामिल किया है जिनका कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाना है। उज्जैन रेलवे स्टेशन के लिए केंद्र सरकार ने 600 करोड़ रूपए की कार्ययोजना तैयार की है। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह कहना है रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोशी का। गुरूवार की दोपहर इंदौर से सडक़ मार्ग से उज्जैन पहुंची रेल राज्यमंत्री ने सांसद अनिल फिरोजिया के साथ उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम भी उनके साथ थे। रेल राज्यमंत्री ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर स्थित भेरूगढ़ प्रिंट की स्टॉल का भी निरीक्षण किया। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत यह स्टॉल आरंभ की गई है।

रेल राज्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन रेलवे स्टेशन को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए कार्ययोजना और राशि की स्वीकृति भी हो गई है। जल्द ही उज्जैन स्टेशन पर काम शुरू हो जाएगा। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी, इसके अलावा यहां सिटी सेंटर की तरह शापिंग भी की जा सकेगी। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद फुटफॉल बढ़ा है, इसी वजह से यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार तेजी के साथ करना जरूरी हो गया है।

Next Post

डिक्की में छुपा रखी थी दो किलो से अधिक चरस

Thu Apr 6 , 2023
दो महिला हिरासत में, रिमांड पर पूछताछ उज्जैन, अग्निपथ। मादक पदार्थ के अवैध करोबार में शामिल 2 महिलाओं को बुधवार रात 11.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा। उज्जैन-आगरा की महिलाओं से 2 किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। दोनों को पूछताछ के लिये तीन दिनों के लिये […]

Breaking News