सीहोर, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में गुम हो रही नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी, निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया है।
यह था मामला
रेहटी थाने में फरियादी ने सूचना दी थी कि दिनांक 30 नवंबर 2025 की रात्रि 22.00 बजे उनकी नाबालिग लड़की (उम्र 16 साल 07 माह) को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। इस रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 651/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक सुशील पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान, मुखबिर की सूचना और सायबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नितिन पिता ओमप्रकाश कहार (25 साल) के कब्जे से नाबालिग बालिका को थाना कोतवाली जिला हरदा से दस्तयाब किया। बालिका को सुरक्षित उसके परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि आरोपी नितिन कहार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।
इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि सुशील पाण्डेय, प्रआर. जयनारायण, आर. संतोष कुमार, आर. विकास नागर, मआर निकिता एवं सायबर सेल सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
