लखुंदर नदी की पुलिया पर लटकी मिली थी कार; चौथे दिन मिला कार सवार युवक का शव

डूबा

नलखेड़ा, अग्निपथ। ग्राम ताखला के समीप लखुंदर नदी के रपटे पर एक कार लटकी हुई कार से नदी में गिरे युवक का शव मंगलवार को पुलिस ने खोज निकाला। गाड़ी की हालात देख जाहिर की गई शंका सही निकली।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि ग्राम ताखला में लखुंदर नदी के रपटे पर लटकी हुई स्थिति में कार खड़ी होने की सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा रविवार एवं सोमवार को आगर जिले से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम द्वारा लखुंदर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन उसके बाद भी कार सवार युवक का कोई पता नहीं चल पाया था। मंगलवार को घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर ग्राम बाजना के ग्रामीणों द्वारा कालीसिंध नदी के किनारे पर किसी व्यक्ति के शव होने की जानकारी सुसनेर पुलिस को दी गई। इस पर सुसनेर नलखेड़ा पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की गई। जिसकी शिनाख्त कार सवार गंगाराम के रूप में हुई श्री पुरोहित ने बताया कि गंगाराम का शव 3 दिन पानी में रहने के कारण बदबू मार रहा था। लाश जहां से बरामद हुई है वह घटनास्थल सुसनेर थाना होने के चलते सुसनेर पुलिस द्वारा ही मर्ग कायम किया गया।

उल्लेखनीय है कि रविवार को नगर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम ताखला मे लखुंदर नदी के रपटे पर एक सफारी कार(एमपी 04 सीसी 2388) का एक पहिया लटकी हुई व ड्राइवर साइड का गेट खुली स्थिति में ग्रामीण जनों द्वारा देखा गया था। जिसकी सूचना ग्रामीण जनों द्वारा डायल 100 पर दी गई थी जिस पर नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची थी पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर कार के अंदर दो मोबाइल भी मिले थे मोबाइल के आधार पर पुलिस द्वारा कार में सवार युवक की जानकारी मिली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कार सवार गंगाराम पिता नन्नु साहू उम्र 40 वर्श निवासी बेरसिया भोपाल का मां बगलामुखी मंदिर पर आना जाना लगा रहता था शनिवार को दोपहर में बेरसिया से नलखेड़ा शनिवार को भी उक्त युवक मां बगलामुखी मंदिर मे दर्शन पूजन करने आया था।

कार सवार युवक रात्रि में रपट पार कर रहा था

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मां बगलामुखी मंदिर में हवन पूजन करने के बाद युवक गंगाराम रात 11:30 बजे के करीब बेरसिया जाने के लिए लखुंदर नदी स्थित उक्त रपटे से गुजर रहा था पुलिस का अनुमान है कि रपटे पर काई अधिक के कारण फिसलन होने से कार का पहिया रपटे से फिसल गया होगा कार को नदी में लटकती देख अपने को बचाने के लिए कार सवार युवक गंगाराम ने ड्राइवर साइड का गेट खोलकर कार से उतरने लगा होगा तभी नदी में जा गिरा होगा परिजनों के अनुसार युवक को तैरना भी नहीं आता था।

Next Post

रुनिजा संकुल में शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य अंधकार में

Tue Sep 7 , 2021
रुनिजा (बडऩगर), अग्निपथ। शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों की हालत आज इतनी दयनीय और हो चुकी है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को कर्ज करके किसी प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाने का सपना देखता है। शासन प्रशासन स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में जो सुधार होना चाहिए वह […]
Runija sankool School

Breaking News