लव जिहाद और लड़कियों के वीडियो वायरल होना संगीन अपराध

आईजी, डीआईजी और एसपी की एसआईटी के साथ बैठक

उज्जैन, अग्निपथ। जिले में लव जिहाद और दुष्कर्म के आरोपियों द्वारा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को आईजी कार्यालय में एक उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईजी एवं एडीजी, डीआईजी और एसपी के साथ एसआईटी की संयुक्त बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उज्जैन रेंज ने की। विशेष जांच दल एसआईटी जिसमें थाना घट्टिया, थाना नागदा, एवं साइबर क्राइम शाखा उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय ने निर्देश दिए कि अपराधियों की तत्काल पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

साइबर क्राइम शाखा द्वारा वायरल वीडियो की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जाए। पीडि़ताओं की गोपनीयता एवं मनोवैज्ञानिक सहायता का विशेष ध्यान रखा जाए। सोशल मीडिया की निगरानी कर अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर नियंत्रण किया जाए। संबंधित थानों को अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354ष्ट, आईटी एक्ट की धारा 66 ई एवं 67, तथा आवश्यकता पडऩे पर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

घटना सामाजिक सुरक्षा के खिलाफ: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह घटना समाज की सुरक्षा और मर्यादा के खिलाफ है तथा पुलिस द्वारा इस प्रकरण में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा एसआईटी को निर्देशित किया गया कि वे इस मामले की गहन विवेचना कर शीघ्र न्याय दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करें।

Next Post

निगम के नए स्वीमिंग पूल में हुक्का पी रहे लोग

Sat May 24 , 2025
वीडियो वायरल होने के बाद महापौर ने कहा कार्यवाही होगी, कंपनी को नोटिस देंगे उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के नए स्विमिंग पूल को हाल ही में शुरू किया है। जहां पर परिवार के साथ लोग स्विमिंग करने पहुंचते हैं। लेकिन, शनिवार को एक वीडियो यहां का वायरल हुआ है जिसमें […]

Breaking News