लिव इन रिलेशन विवाद: युवती ने परिवार के साथ मिलकर कर दिया पूर्व पार्टनर पर हमला

पहले युवक ने युवती पर चाकू चलाया था

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप के एंडिंग की अजब कहानी सामने आई है। युवक के साथ तीन साल तक लिव इन में रही युवती ने परिवार के साथ मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके पहले 16 मार्च को युवक ने उसे घर बुलाकर चाकू-डंडे से पीटा था। पुलिस ने तीन महिला सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

हाटकेश्वर विहार में रहने वाली 23 वर्षीय युवती भानू पिता गोरेलाल कुलपारे के साथ तीन साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही थी। पिछले महीने 16 मार्च को उसे पता चला कि भानू पहले से शादी-शुदा है और उसके चार बच्चे हैं तो उसने भानू से विवाद किया और उसे छोडक़र अपने माता-पिता के पास रहने चली गई।

शाम को भानू ने उसे उसका सामान लेने के लिए घर बुलाया और मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में भानू के खिलाफ 16 मार्च को प्रकरण दर्ज किया था। अब इसी विवाद के चलते शुक्रवार शाम 5 बजे हाटकेश्वर चौराहा पर सुमेर चौहान और रेखा चौहान सहित उक्त युवती और उसकी एक सहेली ने मिलकर भानू पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने भानू पर थप्प्पड़, मुक्के और चाकू से भी वार किया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह ने बताया भानू की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Next Post

विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति ने कराया सामूहिक विवाह

Sat Apr 12 , 2025
सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सामाजिक सरोकार के प्रति सामूहिक विवाह सम्मेलन आवश्यक : कलावती यादव उज्जैन, अग्निपथ। विश्वकर्मा पांचाल ग्रामीण समाज कल्याण समिति द्वारा चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बिल्केश्वर धाम मोहनपुरा बडऩगर रोड पर किया गया। सामूहिक सम्मेलन में नौ जोड़ों […]

Breaking News