ठगी करने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ और उसकी साथी गिरफ्तार

लुटेरी दुल्हन

लाखों रुपये लेकर हुई थी फरार

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। भेरुंदा पुलिस ने झूठी शादी कराकर लाखों रुपये ठगने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी एक साथी महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी के पैसे, मोबाइल फोन और जेवर भी जब्त किए हैं।

यह था मामला

शास्त्री कॉलोनी, भेरुंदा निवासी रामबाबू गुप्ता ने भेरुंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रानी नाम की महिला ने, अपने भाई (कृष्णकुमार शर्मा उर्फ मुकेश), भाभी (दिव्या), और राधा उर्फ राजू बाई के साथ मिलकर, उनके साले सचिन गुप्ता के साथ झूठी शादी की। शादी के बहाने उन्होंने सचिन के परिवार से 1,71,000 रुपये ले लिए और शादी के कुछ ही दिन बाद लुटेरी दुल्हन रानी रुपये लेकर फरार हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भेरुंदा में केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने लुटेरी दुल्हन’ और उसकी साथी गिरफ्तार को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने एक टीम बनाई।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन रानी प्रजापति (32 साल), निवासी केके नगर आगरा, उत्तर प्रदेश, और उसकी सहयोगी दिव्या (43 साल), निवासी दोराहा, जिला सीहोर को गिरफ्तार कर लिया।

  • बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादी से लिए गए रुपये, एक मोबाइल फोन और जेवर जब्त किए।

  • गिरफ्तार दुल्हन रानी और उसकी फर्जी भाभी दिव्या को माननीय न्यायालय भेरुंदा में पेश किया गया।

अन्य ठगी के मामले

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस घटना के अलावा कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। पुलिस इस बारे में संबंधित थानों को जानकारी दे रही है। इस ठगी के काम में शामिल बाकी सह-आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक पूजा सिहं राजपूत, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक मीनाक्षी दामले, महिला आरक्षक प्रीति काजले और साइबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

रेहटी पुलिस ने गुम हुई नाबालिग को हरदा से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

Sun Dec 7 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर जिले में गुम हो रही नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, रेहटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी, […]