शादी के बहाने लाखों ले उड़ा लूटेरी दुल्हन का परिवार

लूटेरी दुल्हन

पीडि़त दूल्हे के परिवार ने लगाई पुलिस को गुहार

शाजापुर, अग्निपथ। अपने बेटे की शादी के लिए परेशान हो रहे युवक को उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर एक लूटेरी दुल्हन ने नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गई। फरियादी ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

फरियादी सीताराम पिता धनसिंह विश्वकर्मा ने कोतवाली पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके बेटे विपिन विश्वकर्मा का विवाह नहीं हो रहा था। तभी किसी ने उसे जबलपुर निवासी अनुजा जैन का रिश्ता बताया और अनुजा की मां पुष्पा जैन का मोबाईल नंबर दिया था। इसके बाद सीताराम ने पुष्पा जैन से मोबाईल पर बात और 4 जनवरी को सीताराम अपने लडक़े को लेकर जबलपुर मे मदनमहल में पुष्पा जैन के घर गया।

जहां अनुजा से विपिन का रिश्ता तय हो गया और पुष्पा जैन ने सीताराम से कहा कि हमारे घर मे कमाने वाला कोई नही है। इस पर सीताराम ने शादी का खर्चा उठाने की हामी भर दी। घर आने पर मुझे पुष्पा जैन का फोन आया जिसने फरियादी से 5 हजार ऑनलाईन डलवाए और 9 जनवरी को वह अपनी बेटी अनुजा व मुस्कान के साथ लाहोरी आ गई। जहां सभी परिवार वालों के सामने अनुजा व विपिन की शादी करवा दी।

इसके बाद पुष्पा जैन अपनी बेटी मुस्कान के साथ जबलपुर चली गई। शादी के कुछ दिन बाद पुष्पा जैन ने दोबारा फोन पर मकान की छत डलवाने के लिए 1.50 लाख रूपये उधार मांगे और 28 फरवरी को सुबह पुष्पा जैन अपनी बेटी मुस्कान के साथ रूपये लेने व अपनी बेटी को ले जाने के लिये ग्राम लाहोरी आ गई। पुष्पा ने कहा कि आपके बेटे विपिन को भी मुझे अपने रिश्तेदारों से मिलवाना है तो उसी दिन मैने पुष्पा जैन को 1.50 लाख रूपये दे दिये व अनुजा जैन अपने साथ सोने के टाप्स, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल और पहनने के सभी कपड़े और मुंह दिखाई मे मिले नगदी रूपये लेकर सीताराम के बेटे विपिन के साथ कालीसिंध रेल्वे स्टेशन से जबलपुर ट्रेन मे शाम करीबन 07 बजे बैठ गये। लेकिन ट्रेन मे भीड़ होने से सभी लोग अलग-अलग बैठ गए।

जब भोपाल मे ट्रेन रूकने पर जब विपिन ने उसकी पत्नी अनुजा को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आ रहा था। इसके बाद उसने ट्रेन व रेल्वे स्टेशन पर देखा तो अनुजा व उसकी मां पुष्पा जैन व बहन मुस्कान तीनों नही थी। विपिन ने उनके घर मदनमहल जबलपुर जाकर देखा तो वहां भी ताला मिला। विपिन ने जब आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पुष्पा जैन अपनी बेटियों के साथ किराये से रहती थी जिन्होने कुछ दिन पहले यह मकान खाली कर दिया और यहां से चली गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

अपहरण के मामले में गिरफ्तारी से खुलासा

सीताराम ने बताया कि तब से लेकर आज तक वे लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। सीताराम ने बताया कि मुझे पता चला कि पुष्पा जैन अपनी बेटी मुस्कान व अनुजा के साथ चिमनगंज थाना उज्जैन मे अपहरण के मामले मे गिरफ्तार हुई है। तब पता चला कि हमारे साथ धोखा हुआ है और मुस्कान जैन व उसकी मां पुष्पा जैन व अनुजा जैन तीनों ने मिलकर मुझसे रूपये ऐंठने की नियत से धोखाधड़ी कर मेरे बेटे विपिन से अनुजा जैन की झूठी शादी करवाई थी। सीताराम ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों से उनकी नगदी व आभूषण दिलाने की मांग की है।

Next Post

वन माफियाओं पर विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन जब्त

Sun Sep 14 , 2025
धार, अग्निपथ। जिले के धामनोद रेंज में अवैध लकड़ी को लेकर विभाग ने करवाई की वहीं लंबे समय से खुलेआम अवैध लकड़ी कारोबार चल रहा था जिसपर अब कार्रवाई हुई है। लंबे समय से वन विभाग की लापरवाही और माफियाओं से मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में अवैध लकड़ी की […]

Breaking News