लेबड़-नयागांव फोरलेन चौपाटी पर हादसों से आक्रोश, जल्द हटेगा अतिक्रमण

बदनावर, अग्निपथ। बदनावर के लेबड़–नयागांव फोरलेन पर स्थित बड़ी चौपाटी पर लगातार हो रहे हादसों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसी समस्या को लेकर गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शहर के कई संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक चौपाटी पर एकत्र हुए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और तुरंत कार्रवाई की मांग की।

चौपाटी पर पहुंचे एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, तहसीलदार सुरेश नागर, टीआई अमित सिंह कुशवाह, यातायात पुलिस के नायब सूबेदार नितेश राठौर, शशांक श्रीवास्तव और रोड मेंटेनेंस अधिकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने आमरण अनशन पर बैठे कृष्णा पंवार से भी चर्चा की। नागरिकों ने बताया कि चौपाटी पर दिनभर जाम लगा रहता है, जिससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। लगातार जाम और अव्यवस्था के कारण अब तक 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

लोगों ने चौपाटी के चौड़ीकरण, अनुपयोगी ब्रिज को तोड़कर नया ओवरब्रिज बनाने और फोरलेन पार करने वाले पैदल यात्रियों के लिए फुटब्रिज तैयार करने की मांग रखी। साथ ही कम से कम तीन प्रशिक्षित ट्रैफिक जवान, अन्य पुलिसकर्मी और टोल के कर्मचारियों की टीम की स्थायी तैनाती की भी जरूरत बताई।

अधिकारियों ने बताया कि चौपाटी पर कई दुकानदारों ने कच्चे-पक्के अतिक्रमण कर लिए हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है और वाहन अक्सर बीच सड़क में खड़े रहते हैं। इसी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। अधिकारियों ने घोषणा की कि चौपाटी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार से शुरू होगी, ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके।

टोल कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि 20 दिनों के भीतर पीटगारा से रतलाम रोड स्थित ओवरब्रिज तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। साथ ही बड़ी चौपाटी पर वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। सर्विस रोड पर खड़े रहने वाले ट्रक और अन्य वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। चौपाटी पर ट्रैफिक जवानों की नियमित तैनाती कर यातायात को सुचारु रखने का आश्वासन दिया गया। सभी ने अधिकारियों से नया ओवरब्रिज और फुटब्रिज तैयार करने की मांग की।

बुधवार शाम को कंकराज गांव के बाइक सवार मोहनलाल सीरवी की कंटेनर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले भी यहाँ 12 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। लगातार होती दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Next Post

महाकाल भक्त ने हरिओम जल चढ़ाने के बाद मंदिर प्रांगण में साक्षी गोपाल भगवान के सामने प्राण त्यागे

Thu Dec 4 , 2025
70 वर्षीय भोगेंद्र मिश्रा पिछले 30 सालों से नियमित दर्शनार्थी थे उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर बाबा के एक भक्त ने पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार की सुबह भस्मआरती से पूर्व हरिओम जल चढ़ाने के बाद मंदिर प्रांगण में स्थित साक्षी गोपाल मंदिर के समक्ष दर्शन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए। वे […]

Breaking News