कूटरचित दस्तावेज, झूठी शिकायतें और फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किए
उज्जैन, अग्निपथ। खाराकुंआ थाना पुलिस ने वक्फ कमेटियों को कूटरचित दस्तावेज़, झूठी शिकायतें और फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर समिति पर दुकानों का अवैध आवंटन करने हेतु दबाव एवं ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने न्यायालय को भी गुमराह करने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया वक्फ मस्जिद एवं मजार मदार गेट उज्जैन के उपाध्यक्ष हारून पिता नूर मोहम्मद नागौरी निवासी दादाभाई नौरोजी मार्ग ने शिकायत की है कि अय्यूब पिता याकूब खान, सलीम पिता मोहम्मद सत्तार खान एवं अमजद हुसैन पिता मम्मू खान निवासी गण गांधीनगर सोहागरपुर जिला नर्मदापुरम ने उन्हें व उनकी प्रबंध समिति को कूटरचित दस्तावेज बनाकर लंबे समय तक परेशान किया।
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने वक्फ कमेटी का गठन अपने पक्ष में कराने के लिए मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल में आवेदन किया था जो निरस्त हो गया। इसके बाद वक्फ बोर्ड द्वारा फैजान खान की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित की गई। जिसमें फरियादी हारून उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। आरोपियों के पक्ष में समिति का गठन नहीं होने पर आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज़, झूठी शिकायतें एवं फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर विभिन्न थानों व न्यायालय में प्रस्तुत किए तथा समिति पर दुकानों का अवैध आवंटन करने के लिए दबाव बनाकर ब्लैकमेल किया।
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के समक्ष झूठे शपथ पत्र प्रस्तुत कर न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया गया। जांच में सामने आया कि यह गिरोह प्रदेश भर में वक्फ कमेटियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने, कूटरचित दस्तावेज़ तैयार करने एवं वक्फ समितियों का दरुपयोग करने जैसे अपराधों में संलिप्त है।
खाराकुंआ थाना पुलिस ने अय्यूब अहमद खान, सलीम खान एवं अमजद हुसैन निवासी जिला नर्मदापुरम के खिलाफ भादवि की धारा 318, 338, 336 (3), 308 (7) एवं 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्गा कॉलोनी में सैक्स रैकेट की शिकायत पर पहुंची पुलिस, मामला लेनदेन के विवाद का निकला
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा कॉलोनी में दो दिन पहले एक घर के सामने भीड़ जमा हो गई और किसी ने थाने पर शिकायत कर दी कि यहां सैक्स रैकेट चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उधार रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है।
टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि फरियादी रवि पिता ओमप्रकाश सोलंकी और आरोपी दीपक अग्रवाल के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान काफी हंगामा मचा हुआ था। थाने पर शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पार्टियों को थाने लेकर आई। मौके पर एक 80 साल की बुजुर्ग वृद्धा, 58 वर्षीय और 45 वर्षीय महिला मौजूद थी जो उनकी परिचित थी और मिलने आर्ई थी। इसी दौरान रवि और दीपक के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने रवि सोलंकी की शिकायत पर दीपक के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पार्षद बोले- रहवासियों की शिकायत मिली तो वे भी पहुंचे
क्षेत्रीय पार्षद विज्जू कुशवाह ने बताया कि क्षेत्रीय रहवासियों की शिकायत है कि उक्त घर में सैक्स रैकेट का अवैध काम चल रहा था। सूचना पर वे स्वयं भी मौके पर पहुंचे और चिमनगंज मंडी पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस जांच कर रही है।
