उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनवर पटेल और वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान को सिर कलम कर जान से मारने की धमकी दी गई है। दोनों ने पिछले माह निकले आरएसएस के पथ संचलन का स्वागत किया था। इसी से नाराज होकर इंस्टाग्राम पर दो अलग अलग अकाउंट से दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई।
मामले में उज्जैन की महाकाल पुलिस ने स्नढ्ढक्र दर्ज कर ली है। इधर पुलिस आरोपियों के इंस्टा अकाउंट के आईपी एड्रेस को ट्रैक कर उनका पता लगाने की बात कह रही है।
दोनों अकाउंट कौन हैंडल कर रहा था, जानकारी निकाल रही पुलिस
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि दोनों की ओर से एक शिकायती आवेदन मिलने के बाद दो इंस्टाग्राम अकाउंट पर मामला दर्ज किया है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसको कौन हैंडल कर रहा था। उसका पता लगाने के लिए साइबर की टीम को इंस्टाग्राम आईडी दिए गए है। उनकी जांच के बाद इस धमकी की पोस्ट करने वाले गिरफ्तार किए जा सकेंगे।
सोशल मीडिया में सिर कलम करने दी थी धमकी
दरअसल, पिछले माह उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला था, जिसका मंच से सनवर पटेल और फैजान खान ने स्वागत किया था। इसी बात से नाराज होकर 2 अलग-अलग लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका सिर कलम करने की धमकी दी थी, जिसमें लिखा था कि तू है तुम्हारी जिंदगी में मुनाफिक हो। इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।
धमकी मिलने के बाद पिछले माह 11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर धमकी देने वाले ताज अंसारी और मो. फैजल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। महाकाल थाना पुलिस ने आवेदन के बाद एक माह तक जांच की और 9 नवंबर को दोनों के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 351 (4) बीएनएस की धारा में मामला दर्ज किया है।
पथ संचलन पर फूल बरसाने, स्वागत से नाराज थे
वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर 5 अक्टूबर 2025 को प्रदेश भर में निकले वाले पथ संचलन के स्वागत करने के लिए हमने वक्फ बोर्ड के सदस्यों को कहा था। हमने उज्जैन में सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए तोपखाना में मंच लगाकर पथ संचलन का स्वागत किया था।
उक्त स्वागत का वीडियो जब हमने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो उसके बाद से निरंतर हमें कुछ कट्टरपंथियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अश्लील और अशोभनीय कमेंट कर अपमानित किया जा रहा है। जिससे हमें जान का खतरा है। हमारे मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही थी।
इनका कहना
उज्जैन में पथ संचलन के स्वागत के लिए मंच लगाने के बाद मुझे और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल को गर्दन काटने, गोली मारने की धमकी दी गई। लगातार हमारे खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने की थी।
– फैज़ान खान डायरेक्टर, मप्र वक्फ बोर्ड
