वारंटी को छुड़ाने के लिये परिजनों ने किया पुलिस पर हमला

police marpeet

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया तहसील में गुरूवार-शुक्रवार रात पुलिस हिरासत में आये वारंटी को छुड़ाने के लिये परिजनों ने हमला किया और पुलिस वाहन में बैठे वारंटी को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो झूमाझटकी की गई।

पानबिहार पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाला गट्टूसिंह लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ कोर्ट ने स्थाई वारंट जारी कर किया था। बीती रात पुलिस की टीम गट्टूसिंह का वारंट तामिल करने के लिये उसके घर पहुंची थी। एएसआई विरेन्द्रसिंह परिहार और प्रधान आरक्षक राजेन्द्रसिंह ने गट्टूसिंह का वारंट तामिल कराकर उसे हिरासत में लिया और थाने लाने लगी।

घर से कुछ ही दूरी पर गट्टूसिंह के परिजनों ने पुलिस गाड़ी को रोक लिया और एएसआई परिहार से झूमाझटकी शुरू कर दी। अधिकारी के साथ विवाद होता देख प्रधान आरक्षक और सैनिक आत्माराम बीच बचाव के लिये गाड़ी से नीचे उतारे, उसी दौरान वारंटी का छुड़ाने आये अन्य लोगों ने दोनों पर हमले का प्रयास किया और गट्टूसिंह को छुड़ाकर भाग निकले।

घटनाक्रम के जानकारी लगते ही पानबिहार चौकी और घट्टिया थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस के झुमाझटकी करने वाले और उसे छुड़ाकर ले जाने वालों की तलाश की गई, लेकिन सभी फरार होना सामने आये। घर पर महिलाएँ मिली, जिनसे पूछताछ करने पर कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।

घट्टिया थाना प्रभारी आनंद भामोर ने बताया कि मामले में एएसआई विरेन्द्रसिंह परिहार की शिकायत पर गट्टूसिंह, सुनील, मिथुन, शिवराज, कान्हा, और भूरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का और हमले का प्रयास कर झूमाझटकी करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

जिस स्टैंड से चलाने का परमिट मिला है, वहीं से चलाएं बस

Fri Aug 25 , 2023
हादसा के बाद एडिशनल एसपी यातायात ने ली बस ऑपरेटर्स की बैठक उज्जैन, अग्निपथ। विगत दिनों बीएसएनएल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की चामुंडा चौराहे पर बस से कुचल कर मौत के बाद जिला प्रशासन जागा है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बस ऑपरेटर्स की बैठक लेकर उनको निर्धारित […]

Breaking News