देवास से पीपलरावां लौटते समय हादसा, मौके पर दम तोड़ा
देवास। भोपाल रोड पर शनिवार रात हुए एक सडक़ हादसे में पीपलरावां निवासी एक युवक दीपक पिता जगन्नाथ की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी।
गंभीर रूप से घायल दीपक को भौंरासा टोल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा भोपाल रोड स्थित सालिग्राम ढाबे के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, रात को दीपक देवास की ओर से अपने घर पीपलरावां जा रहा था। खटांबा के पास सालिग्राम ढाबे के समीप उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपक बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर भौंरासा टोल से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। आज मृतक का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
