गाली-गलौज और मारपीट का भी प्रयास किया
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित लोटी तिराहे पर सोमवार रात 9 बजे वाहन चैकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों ने सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश साहू पर कार चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। साहू हट गए तो बच गए वरना कार उन पर चढ़ जाती। इसके बाद जब साहू ने उन्हें रोका तो वे गाली-गलौज और मारपीट करने का प्रयास करने लगे।इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उन्हें पकड़ लिया।
टीआई तरूण कुरील ने बताया कि दिल्ली में सोमवार शाम चलती कार में हुए बम विस्फोट के बाद उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते सोमवार रात लोटी तिराहे पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से एक कार आई, ड्यूटी पर तैनात एसआई साहू ने उसे रोका तो कार चालक ने उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।
गनीमत रही कि वे सामने से हट गए। कार रूकी तो एसआई साहू ने उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया इस पर आरोपी नागेश्वर सूर्यवंशी निवासी झारडा, सचिन प्रजापत निवासी तराना और राजेश सोलंकी निवासी महिदपुर ने अभद्रता करते हुए एसआई से गाली-गलौज कर मारपीट का प्रयास किया और भाग गए। आगे जाकर पुलिस टीम ने उन्हें धरदबोचा। गिरफ्तार कर थाने लेकर आए। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
