वाह साहब….देवासगेट बस स्टैंड की बिजली से ईरिक्शा की चार्जिंग

महापौर के निर्देशों को भी हवा में उड़ाया, कोई देखने वाला नहीं

उज्जैन, अग्निपथ। देवासगेट बस स्टैंड की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। यहां की सफाई व्यवस्था ध्वस्त तो है ही साथ ही ईरिक्शा चालक यहां की बिजली से अपना रिक्शा रिचार्ज कर रहे हैं। कोई देखने वाला नहीं है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बस स्टैंड की बिजली से ईरिक्शा चार्ज होता दिखाई दे रहा है।

देवासगेट बस स्टैंड निगम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। लेकिन यहां पर कोई देखने वाला नहीं होने के कारण ईरिक्शों को यहां की बिजली से चार्ज किया जा रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यहां की ध्वस्त पड़ी व्यवस्था को देखा जा सकता है। वहीं यहां की सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त पड़ी हुई है।

यहां पर करीब 7 से 8 सफाई कर्मी तैनात हैं, इसके बावजूद बाहर से आने वाले यात्री और स्थानीय लोगों को यहां पर गंदगी पड़ी दिखाई दे रही है। कुछ समय पहले महापौर मुकेश टटवाल ने साइकिल से आकर सुबह सुबह निरीक्षण किया था, जिसमें यहां पर भारी गंदगी देखी गई थी। उन्होंने उसी समय यहां के दारोगा को निलंबित करने के आदेश दिये थे। लेकिन यह भी हवाहवाई हो गये।

साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वारा पर लाइन से लगाये गये ठेलों और गुमटियों को हटाने के भी निर्देश दिये थे, लेकिन वसूली में व्यस्त यहां के जिम्मेदारों ने एक कान से सुना और दूसरे से निकाल दिया।

Next Post

मारपीट कर 100 रुपए छीनकर भागा सिरफिरा

Tue Dec 16 , 2025
70 वर्षीय महिला नगर निगम में पेंशन फॉर्म भरने गई थी उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम बिल्डिंग के समीप 70 वर्षीय वृद्धा से चैन स्नैचिंग का असफल प्रयास करने वाला बदमाश मारपीट कर 100 रु पए छीनकर भाग गया। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर मामला […]