विक्रम विश्वविद्यालय: छात्र पर पिस्टल तानने वाला कर्मचारी निलंबित, छात्रों का प्रदर्शन

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के कालिदास हॉस्टल में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक कर्मचारी ने छात्र के कमरे में घुसकर मारपीट की और उस पर पिस्टल तान दी। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी कर्मचारी को तुरंत निलंबित कर दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के गेट पर इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

आधी रात के विवाद ने लिया हिंसक रूप

यह घटना गुरुवार रात के एक मामूली विवाद से शुरू हुई। बीएससी एग्रीकल्चर थर्ड ईयर के छात्र व्यंकटेश आलोक, जो कालिदास हॉस्टल के कमरा नंबर 12 में रहते हैं, रात करीब 11 बजे भोजन करके लौट रहे थे। उन्होंने हॉस्टल के चैनल गेट को खोलने के लिए कर्मचारी उदय सिंह सेंगर से कहा, लेकिन कर्मचारी नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगा। छात्रों के इकट्ठा होने और वार्डन को शिकायत करने के बाद मामला शांत हो गया था।

लेकिन, शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे, उदय सिंह सेंगर कालिदास हॉस्टल में वापस आया। उसने व्यंकटेश के कमरे का दरवाजा लात मारकर खोला, अंदर घुस गया और छात्र के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद उसने एक पिस्टल निकालकर व्यंकटेश के माथे पर तान दी और उसे मुंह में घुसाकर जान से मारने की धमकी दी। छात्र के शोर मचाने पर अन्य छात्र दौड़कर आए, जिन्हें देखकर कर्मचारी मौके से भाग निकला।

विश्वविद्यालय प्रशासन का त्वरित एक्शन और छात्रों का विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल के वार्डन और चीफ वार्डन डीडी बेदिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत छात्र व्यंकटेश की लिखित शिकायत ली। चीफ वार्डन ने कर्मचारी उदय सिंह सेंगर को फोन कर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया।

कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी कर्मचारी उदय सिंह सेंगर को निलंबित कर दिया है और माधव नगर पुलिस को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा है।

इस बीच, पीड़ित छात्र व्यंकटेश अन्य छात्रों के साथ माधव नगर थाने पहुंचे और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। घटना के विरोध में, छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। वे कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

माधव नगर थाना टीआई राकेश भारती ने पुष्टि की कि छात्र व्यंकटेश और अन्य छात्रों ने कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और मामले की जांच की जा रही है।

इस घटना ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय करता है।

Next Post

उज्जैन में तेज आवाज में बजते डीजे पर हाईकोर्ट सख्त: कलेक्टर-एसपी से मांगा स्पष्टीकरण

Fri Jun 27 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तेज आवाज में डीजे और लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध के बावजूद, उज्जैन शहर में इनका धड़ल्ले से इस्तेमाल जारी है। इसी मामले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने उज्जैन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (SP) से स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि प्रतिबंध के […]