विक्षिप्त युवक ने बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ की, जनता ने पकडक़र पुलिस को सौंपा

उज्जैन, अग्निपथ। फ्रीगंज के टॉवर चौक पर स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर चढक़र एक विक्षिप्त युवक ने चश्मा तोड़ दिया और मूर्ति से छेड़छाड़ की।

आम जनता ने युवक को मूर्ति से छेड़छाड़ करते हुए देखकर नीचे उतारा और पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर लिया है। माधव नगर थाना टीआई राकेश भारती ने बताया कि युवक मानसिक रूप से और नशे की हालत में भी मिला है। आरोपी युवक का नाम ललित है।

शहर कांग्रेस ने किया मूर्ति का दुग्धाभिषेक

संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ की सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारी पहुंचे और दूध एवं जल से मूर्ति का अभिषेक किया। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं नेता प्रतिपक्ष रवि रॉय ने कहा कि यह शहर का प्रमुख चौराहा है, पुलिस पाइंट है। डायल-100 24 घंटे यहां मौजूद रहती है। इसके बावजूद कोई असामाजिक तत्व बाबा साहब की मूर्ति से छेड़छाड़ कर जाता है।

कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय स्तर पर मांग की है कि मूर्ति को जो भी नुकसान हुआ है प्रशासन तत्काल यहां सुधार कार्य करवाएं और 24 घंटे मूर्ति की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किया जाए। इसके अलावा न्यायालय परिसर कोठी पर ाी जो मूर्ति के आसपास कचरा पड़ा रहता है। अजय राठौर संगठन महामंत्री, अरुण वर्मा प्रदेश कांग्रेस संयोजक, अजीत सिंह, सपना सांखला, पार्षद फिरोज पठान, पार्षद आत्माराम मालवीय, नाना तिलकर, दीपक मेहरे आदि मौजूद थे।

Next Post

आरटीओ-यातायात पुलिस की सहायता करने में ईरिक्शा चालक संघ पर लग रहे आरोप

Wed Jul 3 , 2024
उच्च क्वालिटी के 14 फीट रेडियम 500 रुपये में लगवा रहे, आरटीओ में भीड़ न हो इसके लिये 50 रुपये में घर बैठे परमिट उज्जैन, अग्निपथ। असंगठित ईरिक्शा चालक संघ और ईरिक्शा यूनियन पर रुपये लेकर ईरिक्शा पर येलो-रेड रेडियम लगाने और परमिट देने के आरोप के बाद संघ के […]

Breaking News