उज्जैन, अग्निपथ। घटिया थाना क्षेत्र के पानबिहार में एक युवक पर 7-8 बदमाशों ने पाइप और लाठियों से हमला कर दिया। बदमाशों ने किसी और से विवाद होने पर उनका साथी समझ कर युवक को पीटकर घायल कर दिया। वो रास्ते से गुजरते वक्त दो पक्षों के बीच विवाद होता देख रुक गया था। जिला अस्पताल में भर्ती अनिल पिता मोतीलाल मालवीय ने बताया कि वह स्कूल बस चलाता है।
शाम को ड्यूटी खत्म होने पर उसने बस पानबिहार स्थित पार्किंग में खड़ी की और अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों के बीच विवाद का शोर सुनकर वह रुककर देखने खड़ा हो गया। एक पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए, तभी कुछ युवको ने अनिल को दूसरे पक्ष का साथी समझकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान अनिल का भाई सुनील बीच बचाव करने आया तो बदमाशों ने उस पर भी हमला किया। दोनों भाइयों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
8 दिन पहले एक्सीडेंट में घायल युवक की अस्पताल में मौत
आगर रोड ग्राम सुरासा के पास गरोठ हाइवे पर 8 दिन पहले एक्सीडेंट में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया संदीप पिता चरणसिंह उम्र 38 वर्ष निवासी हामूखेड़ी 8 सितंबर को ब्राह्मणखेड़ा में अपने खेत से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया। एंबुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया खबर लगने पर परिजन आए और उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां 8 दिन तक चले उपचार के बाद मंगलवार शाम संदीप की मौत हो गई।
राजकुमार रेस्टोरेंट के सामने से बाइक चोरी
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित टॉवर चौक पर राजकुमार रेस्टोरेंट के सामने से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। वह परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन करने के लिए आए थे। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया भूपेंद्र पिता राकेश कुमार रैवाडिया उम्र 23 साल निवासी ग्रीन सिटी आगर रोड़ 11 सितंबर को भोजन करने के लिए परिवार के साथ राजकुमार रेस्टोरेंट गया था। यहां रात 9 बजे उसने रेस्टोरेंट के सामने बाइक पार्क की और भोजन के बाद रात 9.45 बजे जब बाहर निकला तो बाइक चोरी हो गई थी।
काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो भूपेंद्र ने मंगलवार को माधव नगर थाने पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ केस दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
